उन्हें आपसे प्यार है या नहीं, ये रिश्ता चलेगा या नहीं, 6 संकेतों से पाएं हर सवाल का जवाब

By गुलनीत कौर | Published: April 19, 2019 05:01 PM2019-04-19T17:01:26+5:302019-04-19T17:01:26+5:30

पर्सनल स्पेस और ब्रेक की तरह ही अगर पार्टनर कहे कि एक छत के नीचे, एक ही कमरे में एक ही लाइफ बांटने के बावजूद भी तुम अपनी लाइफ जीयो, मैं अपनी, तो यह रिश्ते के लिए गलत है। इस तरह के फैसले रिलेशनशिप को कमजोर बनाते हैं।

6 signs that tell you this relationship would last longer or not | उन्हें आपसे प्यार है या नहीं, ये रिश्ता चलेगा या नहीं, 6 संकेतों से पाएं हर सवाल का जवाब

उन्हें आपसे प्यार है या नहीं, ये रिश्ता चलेगा या नहीं, 6 संकेतों से पाएं हर सवाल का जवाब

प्यार के रिश्ते में एक मोड़ पर आकर हर किसी के मन में यह सवाल आता है कि यह रिश्ता चलेगा या नहीं? क्या इस रिश्ते का कोई फ्यूचर है या फिर एक समय के बाद यह ख़त्म हो जाएगा? जब कभी भी आपको अपने रिश्ते पर इस तरह का कोई संदेह हो तो इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए 6 संकेतों पर ध्यान दें। ये संकेत ही आपको बताएंगे कि आपका रिश्ता अंत तक चलेगा या फिर बीच रास्ते ही टूट जाएगा। 

1) भावनात्मक जुड़ाव है या नहीं

प्यार भावनाओं से बनता है और भावनाएं ही इसे बनाए भी रखती हैं। इसकी कमी के कारण एक ना एक दिन रिश्ता टूट ही जाता है। अगर साथी आपसे सीधा यह कहे कि उसे आपके साथ कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है तो ऐसा रिश्ता अधिक समय तक नहीं टिक पाएगा।

2) अतीत पीछा नहीं छोड़ता

आप किसी ऐसे इंसान के साथ हैं जिसे आपसे लगाव है, आपसे प्यार है लेकिन आज भी वह अपने अतीत यानी पुराने प्यार में दोब्बा है तो आपका रिश्ता खतरे में है। या तो आप उन्हें समझाएं कि अतीत की वजह से वर्तमान खराब हो रहा है या फिर इस रिश्ते को लेकर कुछ फैसला लें। 

3) फ्यूचर को टालने की बात

आप दोनों लव रिलेशनशिप में है। लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं और अब आपको लगता है कि इस रिश्ते को एक नाम देना चाहिए। लेकिन हर बार इस बारे में बात करने पर सामें से उपयुक्त जवाब नहीं मिलता है। आपकी बात को टाल दिया जाता है। अगर यह लंबे समय तक चले तो इसे खतरे का संकेत समझें।

4) ब्रेक की जरूरत पड़े

आजकल के मॉडर्न रिलेशनशिप में 'स्पेस' और 'ब्रेक' जैसे शब्द साधारण हो गए हैं। हर किसी को पार्टनर से कुछ समय की फिजिकल दूरी चाहिए। उन्हें लगता है कि इससे मुद्दे सुलझ जाते हैं। लेकिन यही दूरी हमें पार्टनर से अलग रहने की आदत में ढाल देती है जो कि धीरे धीरे रिश्ते को कमजोर बनाती है। अगर पार्टनर बार बार इस चीज की मांग करे तो यह सही बात नहीं है। 

5) एक नहीं, अलग अलग लाइफ की मांग

पर्सनल स्पेस और ब्रेक की तरह ही अगर पार्टनर कहे कि एक छत के नीचे, एक ही कमरे में एक ही लाइफ बांटने के बावजूद भी तुम अपनी लाइफ जीयो, मैं अपनी, तो यह रिश्ते के लिए गलत है। इस तरह के फैसले रिलेशनशिप को कमजोर बनाते हैं। ये फैसले नासमझी की निशानी होते हैं। एक दूसरे के साथ रहकर, बड़ी से छोटी परेशानी में एक दूजे की ढाल बनकर चलना ही असल रिश्ता कहलाता है।

6) इमोशनल ब्लैकमेल

बिना किसी चीज की उम्मीद किए किसी से प्यार करना और उसके लिए कुछ करना, इस तरह की भावना की रिश्ते को लंबा चलाती है। लेकिन मैनें तुम्हारे लिए ये किया, तुमने ये नहीं किया, या तुम इतना भी नहीं कर सकते, इस तरह की बातें रिश्ते को खोखला बनाती हैं। ऐसे रिश्ते ज्यादा समय तक चल नहीं पाते हैं। 

Web Title: 6 signs that tell you this relationship would last longer or not

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे