लाइव न्यूज़ :

पति-पत्नी दोनों को एक दूजे से रहती हैं ये 5 शिकायतें, जानें क्या आपको भी है!

By गुलनीत कौर | Updated: November 15, 2018 09:01 IST

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो शादी के कुछ साल बाद पत्नी की ये शिकायत होती है कि उसका पति उन्हें आवश्यक समय नहीं देता, उनका हाथ नहीं पकड़ता, उन्हें दिन में एक भी बार गले से नहीं लगाता।

Open in App

शादी के शुरुआती समय में पति-पत्नी को एक दूसरे की हर बात अच्छी लगती है। ये शादी का ऐसा फेज होता है जहां एक दूजे की गलतियां भी 'क्यूट' लगती हैं। लेकिन कुछ महीनों के बाद इन गलतियों के असल मायने सामने आते हैं। 

छोटी छोटी बात पर पति-पत्नी एक दूसरे की कमी निकालते हैं। तुमने अपने कपड़े सही तरीके से नहीं रखे, तुमने वही खाना पकाया जो मुझे नहीं पसंद, तुम ऑफिस से देरी से आते हो। ऐसी कई बातें शिकायतों का पहाड़ बना लेती हैं।

लेकिन आज हम पति-पत्नी से जुड़ी उन 5 शिकायतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आदतों या स्वभाव से जुड़ी हुई नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे एक इमोशनल फैक्टर छिपा है। और समय रहते इन्हें सुलझाया ना जाए तो रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है। आइए जानते हैं क्या हैं वे शिकायतें:

1. तुम अब मुझे पहले की तरह प्यार नहीं करते

शादी के तकरीबन एक साल बाद पति या पत्नी दोनों में से कोई एक ऐसी शिकायत जरूर करता है। कुछ और साल बीतने के साथ दोनों के ही मन में यह बात पनपने लगती है कि अब पार्टनर उन्हें पहले की तरह प्यार नहीं करता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है?

यह भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन इन 10 गलतियों से बचें, नहीं तो मजा हो जाएगा किरकिरा

मनोवैज्ञानिकों के पास इसका एक खास जवाब है। उनके अनुसार जब हमें प्यार होता है तो हमारे दिमाग में एक खास तरह का न्यूरो कैमिकल 'फ़िनाइल इथाइल अमीन' बनने लगता है। इसकी वजह से हमें पार्टनर में कमियाँ नहीं दिखती हैं. समय के साथ यह केमिकल कम होता जाता है और 4 से 5 साल बाद तकरीबन खत्म हो जाता है। तब हमें पार्टनर की कमियां भी दिखती हैं और प्यार में कमी भी महसूस होती है।

2. तुम अब पहले जैसे नहीं रहे

तुम पहले की तरह प्यार नहीं करते या तुम पहले जैसे नहीं रहे, इन दो बातों में खास फर्क नहीं हिया। लेकिन अगर गहराई से समझा जाए तो यह शिकायत पार्टनर के स्वभाव से जुड़ी है। जिसका कारण वह पार्टनर नहीं बल्कि समय है !

नए रिलेशनशिप में अधिक वक्त बिताना, उनका दीदार करना, उनसे बातें करना, इन सबकी उत्सुकता बनी रहती है। लेकिन शादी के कुछ समय बाद जब परिवार की ओर जिम्मेदारियां बढ़ती हैं तो ये सभी चाहतें अपना दम तोड़ लेती हैं और जन्म लेती है एक शिकायत कि 'आप पहले जैसे नहीं रहे'।

3. तुमसे बात करना ही बेकार है

प्यार के पहले चरण में हम साथी से कई सारे वादे करते हैं। बेबुनियाद कसमें खाते हैं। लेकिन जब उन्हें निभाने का वक्त आता है तब हमारा सामना इन कसमों की असलियत से होता है। चोट तब लगती है जब ये वादे कसमें अधूरे रह जाते हैं। और जब इनपर बात हो तो अंत में यह कहकर बात खत्म होती है कि तुमसे बात करना बेकार है।

यह भी पढ़ें: 'एक्स' के पास वापस जाना कैसे बन जाती है जिंदगी की सबसे बड़ी गलती, जानें कारण और कैसे रोकें खुद को

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो शादी के कुछ साल बाद पत्नी की ये शिकायत होती है कि उसका पति उन्हें आवश्यक समय नहीं देता, उनका हाथ नहीं पकड़ता, उन्हें दिन में एक भी बार गले से नहीं लगाता। और पति की शिकायत होती है कि पत्नी उन्हें माँगा हुआ स्पेस नहीं देती है। जरूरत से अधिक उम्मीदें रखती है।

4. तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है?

पति और पत्नी शादी के कुछ सालों के बाद जब एक दूसरे से पूरी तरह ऊब जाते हैं तो वे ये भी नैन समझ पाते कि आखिरकार पार्टनर को उनसे चाहिए क्या। मनोवैज्ञानिकों की राय में असली दिक्कत तब शुरू होती है जब पति-पत्नी दोनों ही ढीठ बन जाते हैं और एक दूजे की बात सुनना तक पसंद नहीं करते हैं। 

दोनों के बीच चिड़चिड़ाहट इतनी बढ़ जाती है कि वे सामने वाले की समस्या को पूरी तरह से दरकिनार करके केवल अपने मन की ही सुनना पसंद करते हैं।

5. तुम स्पेस क्यों नहीं देती?

यह ऐसी शिकायत है जो पत्नी के मुकाबले पति अधिक करते हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार पति-पत्नी दोनों के ब्रेन की वायरिंग अलग होती है। इसलिए चीजों को समझने और फिर उसे अप्लाई करने में भी फर्क आ जाता है। 

पत्नी चाहती है कि उनका पति उन्हें दिन में 2 से 3 बार मैसेज करे, कॉल करे, शाम को टाइम से घर लौटे। दूसरी ओर पति ये मानता है कि जब शाम को घर ही जाना है तो दिन में इतनी बार बात करने का क्या मतलब है।

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो ये शिकायतें ऐसी हैं जिनपर अगर बैठकर बात ना हो तो ये कभी सॉल्व नहीं होंगी। आप कितना ही झगड़ लें, चिल्ला लें, लेकिन ये शिकायतें एक लंबी डिस्कशन के साथ ही खत्म होती हैं। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश