Sawai Madhopur Assembly Result 2023: सचिन पायलट के 'जयचंद' का बुरा हाल, किरोणी लाल मीणा ने पिलाया पानी

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 01:59 PM2023-12-03T13:59:44+5:302023-12-03T14:07:40+5:30

सबसे अहम राजस्थान विधानसभा 2023 के लिए मानी जा रही सवाई माधोपुर सीट, जहां मौजूदा राज्यसभा सांसद किरोणी लाल मीणा लड़ रहे हैं। यहां पर भाजपा आगे चल रही है।

Sawai Madhopur Result 2023 Sachin Pilot Jaichand in bad condition Kironi Lal Meena gave leads | Sawai Madhopur Assembly Result 2023: सचिन पायलट के 'जयचंद' का बुरा हाल, किरोणी लाल मीणा ने पिलाया पानी

Sawai Madhopur Assembly Result 2023: सचिन पायलट के 'जयचंद' का बुरा हाल, किरोणी लाल मीणा ने पिलाया पानी

Highlightsसवाई माधोपुर से बीजेपी आगेसचिन पायलट के जयचंद का बुरा हालवहीं, अभी भी काउंटिंग जारी

Sawai Madhopur Assembly Result 2023:राजस्थान समेत 4 राज्यों की काउंटिंग जारी है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को प्रदेश भर में वोटिंग हुई थी। अब चुनाव आयोग के द्वारा लगभग रुझान सामने रख आ गये हैं, जिसमें बताया गया है कि भाजपा को 109 सीटें और कांग्रेस को 75 सीटें मिल रही है। इस कड़ी में सबसे अहम विधानसभा मानी जा रही सवाई माधोपुर, जहां मौजूदा राज्यसभा सांसद किरोणी लाल मीणा लड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ दानिश अबरार मुकाबले में बने हुए हैं। 

अभी हुई काउंटिंग के अनुसार किरोणी लाला मीणा को 42752 वोट मिले, जबकि दानिश अबरार को 28442 वोट प्राप्त हुए हैं। फिर इस क्रम में निर्दलीय उम्मीदवार आशा मीणा का नाम आता है। इस बीच चुनाव में गहमागहमी का माहौल रहा और कई बार किरोणी लाल समर्थकों पर हमले भी हुआ, जिसे लेकर बड़ी चर्चा रही। 

लेकिन, इससे पहले किरोणी लाल मीणा ने जयपुर के निजी लॉकर में 500 करोड़ धन को सार्वजनिक रुप से मुद्दा उठाया था। इसके बाद जब केंद्रीय एजेंसी की ओर से जांच हुई, तो पता चला कि वाकई रुपयों का ढेर दबा हुआ है। किरोणी को उनकी तत्परता के लिए जाना जाता है और किसी भी मुद्दे पर न्याय न मिलने की अवस्था में धरना प्रदर्शन कर देते हैं।

दूसरी तरफ दानिश अबरार मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने सचिन पायलट को विद्रोह करने में अहम भूमिका निभाई थी और इस कारण वो मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के चहिते चेहरा बन गये थे।

Web Title: Sawai Madhopur Result 2023 Sachin Pilot Jaichand in bad condition Kironi Lal Meena gave leads

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे