जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया, 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन को लॉन्च किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 16, 2023 03:26 PM2023-07-16T15:26:46+5:302023-07-16T15:28:54+5:30

जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "गहलोत सरकार ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया। वहीं, बांग्लादेश से आए रोहगियों को बसाने का काम किया है। उनके वोटर आईडी और आधार कार्ड बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है।"

JP Nadda accuses Gehlot government of settling illegal infiltrators launches 'Nahi Sahega Rajasthan' movement | जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया, 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन को लॉन्च किया

जेपी नड्डा ने भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन को लॉन्च किया

Highlightsजेपी नड्डा ने भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन को लॉन्च कियागहलोत सरकार आतंकियों को छोड़ने का आरोप लगायाराजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गहलोत सरकार पर हमलावर

जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन को लॉन्च किया। इस दौरान गहलोत सरकार आतंकियों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट मामले में वसुंधरा सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाई लेकिन गहलोत सरकार ने आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया।

नड्डा ने गहलोत सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "गहलोत सरकार ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया। वहीं, बांग्लादेश से आए रोहगियों को बसाने का काम किया है। उनके वोटर आईडी और आधार कार्ड बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है।"

जेपी नड्डा ने आगे कहा, ये सरकार लूटने वाली, "अत्याचार करने वाली और कुशासन लाने वाली सरकार है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवंबर में आप इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, इस बात का मुझे विश्वास है। दिल्ली में पैसा भेजना, गरीबों का हिस्सा मारना, सरेआम भ्र्ष्टाचार को प्रोत्साहित करना और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाना। ये गहलोत सरकार के काम करने का चाल चरित्र है।"

जेपी नड्डा से पहले जनसभा को उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा, "जैसे माधुरी दीक्षित 1,2,3,4......5,6 गाना गाती है। उसी तरह से राहुल गांधी ने कर्जा माफी के लिए 1 से 10 तक गिनती बोली। किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ।"

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गहलोत सरकार पर हमलावर नजर आईं। राजे ने कहा, "इस सरकार ने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार में डूबकर सरकार चलाई है। चारों ओर लूट मची हुई है। इनके पूर्व राज्यमंत्री 18.40 लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए। प्रदेश में धर्म परिवर्तन हो रहे हैं। हमारी भामाशाह योजना को बंद करके उन्होंने चिरंजीवी योजना शुरू की। अन्नपूर्णा रसोई को बदलकर इंदिरा योजना कर दिया। खाने की क्वालिटी हमारे मुकाबले खराब कर दी है।"

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जब भी दिल्ली बुलाया जाता हैं। तब वे अगूंठा दिखा देते हैं। पहले हाथ का अगूंठा दिखाया था। अब पैर का अगूंठा दिखा दिया।"

बता दें कि राज्य में साल के अंत तक चुनाव होने हैं और इसे लेकर दोनों प्रमुख पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां नई-नई लोक लुभावन योजनाएं लाने में जुटे हैं और पीएम मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।

Web Title: JP Nadda accuses Gehlot government of settling illegal infiltrators launches 'Nahi Sahega Rajasthan' movement

राजस्थान से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे