लाइव न्यूज़ :

कोरोना पर ममता बनर्जी और मोदी सरकार आमने सामने, केंद्र की ओर से भेजी टीम को लेकर TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन भड़के, कही ये बात

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 21, 2020 13:12 IST

केंद्र सरकार ने कहा है कि मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर कोविड-19 को लेकर हालात 'खासतौर पर गंभीर' हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से नोवेल कोरोना वायरस और फैल सकता है। 

Open in App
ठळक मुद्देटीएमस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम पीएम और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि वे कौन से पैरामीटर थे जिनके द्वारा राज्यों का चयन किया गया है।उन्होंने कहा कि इनको चुनने के लिए क्या मापदंड है? जिन 6 राज्यों में से 5 को चुना गया है, उनमें से विपक्षी राज्य हैं।

कोलकाताः कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है और हर राज्य अपने-अपने स्तर से इस घातक वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। हालांकि लॉकडाउन के कार्यान्वयन और कुछ क्षेत्रों में उल्लंघन की खबरों का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में एक दल भेजा है, जिसको लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। 

समाचार एजेंसई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'हम पीएम और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि वे कौन से पैरामीटर थे जिनके द्वारा राज्यों का चयन किया गया है (केंद्रीय टीम भेजने के लिए राज्यों का चयन)। इनको चुनने के लिए क्या मापदंड है? जिन 6 राज्यों में से 5 को चुना गया है, उनमें से विपक्षी राज्य हैं।'

केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए दल को लेकर उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जो पश्चिम बंगाल में लोगों की मदद और हमारे द्वारा की गई पहलों को बेहतर बनाने के लिए आना चाहता है तो उसका स्वागत है। लेकिन यह एक प्रक्रिया के माध्यम से होना है। यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं, तो चीजें और कठिन हो जाएंगी।' इससे पहले आपत्ति जताते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह का कदम एकपक्षीय और अनपेक्षित है। दो अंतर-मंत्रालयीन केंद्रीय दलों ने राज्य सरकार से संपर्क नहीं किया है जिनके पहुंचने पर उनके ठहरने और साजो-सामान संबंधी अन्य व्यवस्था राज्य सरकार को करनी थी। 

केंद्र सरकार ने कहा है कि मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर कोविड-19 को लेकर हालात 'खासतौर पर गंभीर' हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से नोवेल कोरोना वायरस और फैल सकता है। 

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान को रविवार को जारी एक समान आदेशों में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर हिंसा, सामाजिक दूरी बनाने के नियमों की अवहेलना तथा शहरी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही के कई मामले देखे गए हैं। एक केंद्रीय दल सोमवार को कोलकाता पहुंचा, वहीं दूसरा जलपाईगुड़ी पहुंचा। 

बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किस आधार पर इन दलों को भेजा है, यह अस्पष्ट है। मुझे विश्वास है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की एकपक्षीय कार्रवाई कदापि अपेक्षित नहीं है, खासतौर पर उस समय बिल्कुल नहीं जब केंद्र और राज्य सरकारें दोनों कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए 24 घंटे मिलकर अथक काम कर रही हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाममता बनर्जीटीएमसीनरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा