योगी के मंत्री ने उनके सामने ही मुलायम को रावण, मायावती को बताया शूर्पणखा

By स्वाति सिंह | Published: March 6, 2018 04:24 AM2018-03-06T04:24:27+5:302018-03-06T04:28:04+5:30

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पीएम मोदी को श्री राम का अवतार बताया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया है।

Uttar Pradesh yogi adityanath Narendra modi akhilesh yadav Mayawati | योगी के मंत्री ने उनके सामने ही मुलायम को रावण, मायावती को बताया शूर्पणखा

योगी के मंत्री ने उनके सामने ही मुलायम को रावण, मायावती को बताया शूर्पणखा

इलाहाबाद, 6 मार्च:  उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को चुनावी जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया है। जनसभा के दौरान उन्होंने रामायण के पात्रों की तुलना मौजूदा नेताओं से की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को रावण, अखिलेश यादव को मेघनाथ तो वहीं बसपा सुप्रीमो को सूपर्णखा कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को श्री राम का अवतार बताया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया है। कैबिनेट मंत्री यह बयान सीएम योगी के सामने दिया है। 

नंदी ने कहा कि भगवान राम ने रावण को जब मारा तो रावण बोला कि हे प्रभु अब मेरा जन्म कहां होगा? तब श्री राम बोले कि आप हमारे सैफई नामक ग्राम में जन्म लेंगे और आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। नंद आगे कहा, ''तभी मेघनाथ आगे बढ़े ओर मुस्‍कुराकर बोले, हे प्रभू, मैं तो युवराज हूं, मेरा क्‍या होगा। तब प्रभू श्रीराम ने कहा कि तुम कलयुग में अखिलेश के नाम से जाने जाओगे। तुम 2012 में जनता को मूर्ख बना कर एक बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बन जाओगे, और इस वंश के आखिरी शासक साबित होगे।''नंदी ने मायावती के लिए कहा कि भागवान राम से शूर्पणखा ने कहा, 'प्रभू, हमारा क्‍या होगा? तो भगवान राम बोले, कलयुग में तुम भी अयोध्‍या पर राज करोगी। तब तुम्‍हारा नाम मायावती होगा। लेकिन तब भी तुम्‍हारी शादी नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर चुटकी ली है। योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'आज फिर दोनो (बसपा-सपा) की गठबंधन की बातें सुनने में आ रही हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान आता है तो सांप और छछूंदर एक साथ मिलकर खड़े हो जाते हैं। इनकी ये स्थिति आ चुकी है।'

बसपा-सपा गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी, दोनों ही पार्टियों की तुलना सांप और छछूंदर से की

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है। रविवार को दोनों लोकसभा क्षेत्र के बसपा जोनल को-आर्डिनेटर ने सपा प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा की। बसपा का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए यह फैसला किया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh yogi adityanath Narendra modi akhilesh yadav Mayawati

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे