उत्तर प्रदेश में गायों को लेकर राजनीति, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला

By शीलेष शर्मा | Published: December 21, 2020 08:15 PM2020-12-21T20:15:32+5:302020-12-21T20:18:40+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गौवंश की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से आग्रह किया कि वह गौवंश की इस दुर्दशा को खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई ‘गोधन न्याय योजना’ से प्रेरणा लें।

Uttar Pradesh cows death Priyanka Gandhi Vadra writes letter cm yogi adityanath raises concerns | उत्तर प्रदेश में गायों को लेकर राजनीति, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला

प्रियंका गाँधी ने गायों का मुद्दा उठा कर योगी सरकार पर हमला बोला। (file photo)

Highlightsपत्र लिखा और आरोप लगाया कि राज्य में खोली गई गौशालाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरों को देखकर मन विचलित हो गया है।भ्रष्ट अफसर व गौशाला संचालक पूर्णतः भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में भाजपा से दो -दो हाथ करने के लिये कांग्रेस ने हिन्दू कार्ड खेलने की भाजपा की रणनीति से ही जबाब देने का फैसला किया है।

इसके संकेत आज उस समय मिले जब राज्य की प्रभारी महासचिव प्रियंका गाँधी ने गायों का मुद्दा उठा कर योगी सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने योगी के नाम लिखे पत्र में लिखा " गौमाता के शवों की तस्वीर देख कर मन विचलित है,गायों की भलाई के नाम पर गौ वंश की दुर्दशा की जा रही है। "

गायों को लेकर राजनीति करने वाली भाजपा को कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहले ही जबाब दे चुकी है, प्रियंका भी उसी रास्ते पर चल कर योगी सरकार पर हमलावर हैं। प्रियंका ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौधन न्याय योजना का उदाहरण दे कर योगी आदित्यनाथ को उसका अनुसरण करने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार समूचे प्रदेश में गौधन को ले कर करोड़ों की रकम विज्ञापन पर खर्च कर चुकी है ,इतना ही नहीं गायों को हिन्दू धर्म से जोड़ कर प्रदेश में राजनीति का धूर्वीकरण करने में जुटी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने साफ़ किया कि 2022 में विधान सभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को उसी रणनीति से जबाब देगी। 

उनका साफ़ कहना था कि कांग्रेस वोटों का ध्रुवीकरण तो नहीं करेगी लेकिन भाजपा के ध्रुवीकरण की चाल को नाकाम करने के लिये हर वह कदम उठाये गी कि हिन्दू मतदाता अन्य समुदायों से अलग होने की बात न सोच सके ,उनका इशारा नरम हिन्दुवाद की तरफ था जो कांग्रेस का नया राजनैतिक हथियार होगा। 

प्रियंका के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना में गौवंश संवर्धन, खेती बाड़ी को दुरुस्त करने, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने, नदी-नालों को पुनर्जीवित करने, आवारा पशुओं की देखभाल, जैविक खाद बनाने इत्यादि के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने दो रुपए किलो गोबर खरीदने की शुरुआत की है।

अभी हर महीने औसतन 15 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव ने योगी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ आप भी गौवंश की सुरक्षा और भलाई चाहते हैं इसीलिए मैं आपको यह पत्र लिख रही हूं। मैं समझती हूं कि इन बातों से आपको अवगत कराना धार्मिक और नैतिक आधार पर मेरी ज़िम्मेदारी बनती है।’’ 

Web Title: Uttar Pradesh cows death Priyanka Gandhi Vadra writes letter cm yogi adityanath raises concerns

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे