बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सावित्री बाई फुले ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, चौकीदार की मर्जी से लूटा जा रहा गरीबों का पैसा 

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 7, 2018 02:26 IST2018-12-07T02:26:21+5:302018-12-07T02:26:21+5:30

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है।

UP BJP MP savitribai phule resigns from party and slams pm Narendra modi | बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सावित्री बाई फुले ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, चौकीदार की मर्जी से लूटा जा रहा गरीबों का पैसा 

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सावित्री बाई फुले ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, चौकीदार की मर्जी से लूटा जा रहा गरीबों का पैसा 

Highlightsबहराइच से सांसद ने दलित नेता बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि को इस्तीफे के लिए चुना।सावित्री बाई फुले ने यह भी कहा, "अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग को धोखा दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी को छोड़ने के बाद सावित्री बाई फुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। 

सावित्री बाई फुले ने कहा है, 'चौकीदार की नाक के नीचे और उनकी मर्जी से गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है। बीजेपी और संघ समाज को बांटने का काम कर रही है।'

उन्होंने कहा, ''नरेन्द्र मोदी की सरकार बाबा साहेब के लिखे संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। समाज का विकास करने की बजाय इनका पूरा ध्यान मूर्तियां बनवाने की ओर ज्यादा है।'' 

सावित्री बाई फुले ने यह भी कहा, "अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग को धोखा दिया जा रहा है, इसलिए मैं  बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, लेकिन सांसद बनी रहूंगी।"

बता दें कि लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया।

उल्लेखनीय है कि फूले कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देकर पहले भी विवादों में रही हैं। वह अनुसूचित जातियों से जुड़े मुद्दों पर भाजपा की कटु आलोचना करती रहीं हैं। पार्टी इस समुदाय को लुभाने की कोशिश करती रही है। फुले के जाने से उसकी इस कवायद को धक्का लगा है। 

बहराइच से सांसद ने दलित नेता बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि को इस्तीफे के लिए चुना। उन्होंने कहा कि वह संविधान को अक्षरश: लागू करवाना चाहती हैं।

Web Title: UP BJP MP savitribai phule resigns from party and slams pm Narendra modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे