कांग्रेस ने त्रिपुरा और मेघायल के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार 27 जनवरी को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भी 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। त्रिपुरा के लिए 56 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। मेघायल में 27 फरवरी और त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने गुरुवार 18 फरवरी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। इन तीनों राज्यों में चुनावी नतीजों का ऐलान 3 मार्च को होगा। मेघालय में 6 मार्च, नागालैंड में 13 मार्च और त्रिपुरा में 14 मार्च को समाप्त हो रहा है।
वहीं, इन तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार की शाम को बैठक आयोजित की जा रही है। खबरों की मानें तो भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।