लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता पर आतंकी हमला, सुरक्षा का अश्वासन और सुरक्षित रखने की कवायद, कई ने छोड़ा पार्टी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 13, 2020 18:47 IST

24 घंटों में भाजपा के करीब एक दर्जन नेताओं ने पार्टी का त्याग कर दिया तो पिछले 10 दिनों में भाजपा का साथ छोड़ने वालों की संख्या करीब 3 दर्जन हो चुकी है। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी आतंकी चेतावनियों के आगे झुकते हुए सोशल मीडिया पर इस्तीफों की झड़ी लगाए हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं पर आतंकी हमलों के बाद से इस्तीफों का दौर जारी है। उत्तरी और मध्य कश्मीर के बारामुल्ला और गांदरबल जिले से पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और भाजपा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।आबिद हुसैन और बारामुल्ला से आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी हिलाल अहमद मीर शामिल हैं। इसके अलावा गांदरबल जिले से भी कुछ लोगों ने इस्तीफा दिया है। 

जम्मूः जान बचाने सुरक्षा का आश्वासन भी भाजपा के कश्मीर में रहने वाले नेताओं को आश्वस्त नहीं कर पा रहा है। यही नहीं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की कवायद भी बेकार जा रही है।

यही कारण था कि 24 घंटों में भाजपा के करीब एक दर्जन नेताओं ने पार्टी का त्याग कर दिया तो पिछले 10 दिनों में भाजपा का साथ छोड़ने वालों की संख्या करीब 3 दर्जन हो चुकी है। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी आतंकी चेतावनियों के आगे झुकते हुए सोशल मीडिया पर इस्तीफों की झड़ी लगाए हुए हैं।

कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं पर आतंकी हमलों के बाद से इस्तीफों का दौर जारी है। उत्तरी और मध्य कश्मीर के बारामुल्ला और गांदरबल जिले से पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और भाजपा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने वालों में गुलमर्ग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष आबिद हुसैन और बारामुल्ला से आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी हिलाल अहमद मीर शामिल हैं। इसके अलावा गांदरबल जिले से भी कुछ लोगों ने इस्तीफा दिया है। 

पार्टी से अपना कोई भी संबंध न होने का दावा किया है। इनमें भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुश्ताक अहमद खान, उपाध्यक्ष फिरोज अहमद मल्ला, सचिव मुद्दसिर अहमद नजार, मोहम्मद सादिक टिपलू शामिल हैं। वहीं इस बीच मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के कई जिलों से पंचायत सदस्यों, बीडीसी चेयरपर्सन, म्यूनिसिपल कमेटी के सदस्यों को पिछले दो दिनों से लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों को घरों पर सुरक्षा मुहैया करवाना संभव नहीं है, इसलिए फिलहाल इन लोगों को गुलमर्ग के कुछ होटलों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वहां उनके लिए पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। इन इस्तीफों की चिंताजनक बात यह है कि भाजपा अपने नेताओं को सुरक्षित समझे जाने वाले होटलों में शिफ्ट कर रही है और कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार सुरक्षा ग्रिड तैयार करने का आश्वासन भी दे रहे हैं। पर यह सब इन नेताओं को आश्वस्त नहीं कर पा रहा है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आतंकी हमलाआतंकवादीजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा