मध्य प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि आपके गांव में बच्चे कुपोषण के शिकार क्यों है? कमलनाथ ने शिवराज पर उनके विधानसभा सीट बुधनी की बदहाल व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि मामा आपने पूरे प्रदेश को बदहाली के कगार पर ला खड़ा किया, मगर क्या अपने खुद के गांव का ख्याल भी नहीं रख सकते थे ? आप तो ठीक है, अब साधना भाभी को भी रेहटी की जनता पीने का पानी तक उपलब्ध न कराने को लेकर उलाहना दे रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके अपने जैतगांव में शून्य से छह साल तक के 88 में से 20 बच्चे अब भी कुपोषण के शिकार क्यों हैं ?, क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके अपने बकतरा की 32 में से 31 आंगनवाड़ियों में अब भी बिजली क्यों नहीं है ?, क्या बच्चों को रोशनी नहीं चाहिए ?
आगे उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके अपने बकतरा सेक्टर की एक भी आंगनवाड़ी में वे 15 साल में एक भी शिशु गृह क्यों नहीं खुलवा पाए ?, क्या मुख्यमंत्री जी बताएंगे कि उनके अपने बकतरा सेक्टर की 32 में से 17 आंगनवाड़ियों में वे 15 साल में खाना पकाने के बर्तन भी उपलब्ध नहीं करा पाए हैं?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि उनके अपने बकतरा सेक्टर की 32 में से 6 आंगनवाडियों में बच्चों को पानी पीने के लिए गिलास और आठ आंगनवाड़ी में खाने के लिए थाली तक उपलब्ध नहीं है?