लाइव न्यूज़ :

'उस परिवार पर तनिक भी भरोसा नहीं', साली करिश्मा के RJD में आने पर तेज प्रताप ने डिलीट किया ये ट्वीट, बाद में लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 3, 2020 09:04 IST

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय ने लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। जिसपर यह विवाद होने लगा कि तेज प्रताप यादव राजद और तेजस्वी के इस फैसले से खफा हैं।

Open in App
ठळक मुद्देतेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के ससूर चंद्रिका राय ने अपनी बेटी (ऐश्वर्या राय ) के साथ हुए अपमान का बदला लालू के परिवार से लेने की कसम खाई थी।कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रिका राय आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में लालू परिवार के खिलाफ जा सकते हैं।

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय ने राजद (RJD) का दामन बीते दिन (2 जुलाई) को थाम लिया है। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। उनकी सदस्यता से नाखुश तेज प्रताप ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- "हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है।" जिसके कुछ देर बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तबतक इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गया था। तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय का का मई, 2018 विवाह हुआथा। लेकिन छह महीने बाद ही तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी दे दी। ऐश्वर्या राय फिलहाल अपने मायके में रह रही हैं।

तेजप्रताप द्वारा डिलीट किया ट्वीट

ट्वीट डिलीट कर तेजप्रताप ने लिखा- भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूं

तेज प्रताप यादव ने अपना पिछला ट्वीट डिलीट करने के बाद कहा कि भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूं। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया, "हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूं। राजद ने ठाना है,बिहार बचाना है, बदले सरकार, बदलिए बिहार, तेज रफ्तार,तेजस्वी सरकार।'' 

राजद के प्रवक्ता ने कहा- करिश्मा राय का पार्टी में शामिल होना पारिवारिक नहीं

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने करिश्मा रॉय को पार्टी में शामिल किए जाने को पारिवारिक दृष्टिकोण से न देखे जाने की बात करते हुए कहा, कृपया परिवार के चश्मे से इसे न देखें। करिश्मा का राजद के साथ जुड़ने का फैसला चुनाव आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी के होने वाले करिश्मायी प्रदर्शन की ओर इशारा करता है।

उन्होंने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव के युवा और गतिशील नेतृत्व की ओर अधिक से अधिक लोग पार्टी आकर्षित हो रहे हैं। मृत्युंजय ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के हमारे पांच एमएलसी को शामिल कर लिए जाने के बाद से सत्तारूढ़ राजग के भीतर ही जंग छिड गयी है। उन्होंने आने वाले समय में राजग को बड़ा झटका लगने का दावा करते हुए कहा कि जदयू और भाजपा के कई नेता भी हमारी पार्टी के नेतृत्व के संपर्क में हैं।

करिश्मा राय को तेजस्वी यादव पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए

पार्टी में शामिल होने के बाद करिश्मा राय ने क्या कहा?

करिश्मा राय से लालू परिवार से उनके चाचा (ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय) के विवादों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं अपने चाचा पर टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं उनकी बेटी की तरह हूं। वह राजनीति में एक अनुभवी हैं जबकि मैं नौसिखिया हूं। मैं केवल यह कह सकती हूं कि मैं पार्टी की एक प्रतिबद्ध सिपाही बनूंगी और जो भी भूमिका मुझे सौंपी जाएगी खुशी-खुशी निभाऊंगी।

 बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद यह प्रतीत न कराये कि दारोगा बाबू के परिवार के बहुत शुभचिंतक हो गए है। बिहार के ईमानदार मुख्यमंत्री रहे दारोगा बाबू की एक पौत्री का अपमान करने वाले लोग दुसरी पौत्री को राजद में शामिल कराकर गुनाहों परदेदारी नहीं कर सकता है। ऐश्वर्या राय पर हुए जुल्म-अपमान का दोषी तो लालू परिवार है ही। लालू परिवार को ऐश्वर्या राय से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। 

टॅग्स :तेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवआरजेडीपटनाबिहार विधान सभा चुनाव २०२०
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा