नहीं रखी माँ की भी इज्जत, तेज प्रताप ने राबड़ी देवी को भी दिया धोखा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 26, 2018 08:04 IST2018-11-26T08:04:23+5:302018-11-26T08:04:23+5:30

Tej Pratap Yadav - Aishwarya Rai Divorce: Tej Pratap did not come to patna, still firm to take divorce | नहीं रखी माँ की भी इज्जत, तेज प्रताप ने राबड़ी देवी को भी दिया धोखा

नहीं रखी माँ की भी इज्जत, तेज प्रताप ने राबड़ी देवी को भी दिया धोखा

पटना, 26 नवंबर: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कान्हा अर्थात तेज प्रताप अपने किए वादे के अनुसार पटना वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे में अब यह माना जाने लगा है कि वह अपने तलाक के मुद्दे पर अभी भी कायम हैं. हालांकि बीच में यह खबर आई थी कि अपनी मां राबड़ी देवी से बात करने के बाद वह थोड़ा नरम पड़े हैं.

लेकिन उनके अभी तक नही लौटने के बाद अब लगभग तय माना जा रहा है कि वह अपने तलाक के निर्णय पर अटल हैं. वैसे, तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों एक बार फिर ट्विटर के जरिए अपनी बात रखकर संकेत दे दिया है कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. तेज प्रताप ने पटना में फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है कि वे अपनी पत्नी से खुश नहीं हैं और तलाक चाहते हैं. इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होनी है.

इस बीच जब यह खबर उनकी पत्नी के परिवार वालों को पता चली तो आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्य राबड़ी देवी आवास पर पहुंचे और उसके बाद से लगातार यह कोशिश चल रही है कि तेज प्रताप तलाक की अर्जी वापस ले ले. सुनवाई के लिए ही आएंगे पटना मामला सामने आने के बाद से ही तेज प्रताप घर से बाहर हैं. वह फिलहाल मथुरा और वृंदावन के चक्कर लगा रहे हैं और घर वालों की अपील पर भी अब तक घर नहीं पहुंचे हैं.

हालांकि उनके आने की चर्चा हर रोज हो रही है, लेकिन माना जा रहा है कि वे अब सुनवाई के लिए ही पटना आएंगे. बॉक्स पत्नी ऐश्वर्या ने भी शुरू की जवाब देने की तैयारी सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप के स्टैंड को देखते हुए अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने भी जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए संबंधित कोर्ट से तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी भी ऐश्वर्या ने हासिल कर ली है. यहां बता दें कि 29 नवंबर को अगर तेज प्रताप की अर्जी सुनवाई के लिए स्वीकार होती है तो कोर्ट इस मामले में ऐश्वर्या को नोटिस भेज सकता है. जिसके बाद ऐश्वर्या राय को अपना जवाब देना होगा.

Web Title: Tej Pratap Yadav - Aishwarya Rai Divorce: Tej Pratap did not come to patna, still firm to take divorce

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे