प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामल्लापुरम में समुद्र की खूबसूरती पर लिखी अपनी कविता का तमिल संस्करण विमोचन किया है जिसकी तमिल फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने सराहना की है।
अपनी कविता की सराहना पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘तमिल भाषा खूबसूरत है, तमिल लोग असाधारण हैं।’’ रविवार को मोदी की कविता के तमिल संस्करण के विमोचन के बाद तमिल फिल्म निर्माता धनंजय ने ट्वीट किया ‘‘तमिल के माननीय प्रधानमंत्री का प्यार अतुलनीय। हम सभी को हमारी भाषा के लिए उनके प्यार और समर्थन के लिए खुश होना चाहिए। धन्यवाद सर।’’
इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया ‘‘दुनिया की प्राचीनतम भाषा में अपनी अभिव्यक्ति दे कर अभिभूत हूं जिसने एक जीवंत संस्कृति को आगे बढ़ाया है। तमिल भाषा खूबसूरत है, तमिल लोग असाधारण हैं।’’ लोकप्रिय तमिल अभिनेता विवेक ने कहा ‘‘प्रकृति को नमन करना एक तरह से ईश्वर को नमन करना है। क्योंकि प्रकृति सर्वशक्तिमान है... महान...।
माननीय नरेंद्र मोदी सर, महासागर पर आपकी प्यारी कविता के लिए पूरे देश की ओर से आपको धन्यवाद।’’ इस पर मोदी ने कहा ‘‘धन्यवाद अभिनेता विवेक। प्रकृति के लिए सम्मान हमारे मूल्यों का अहम हिस्सा है। प्रकृति में देवत्व और महानता जाहिर होती है। मामल्लापुरम के खूबसूरत तट और सुबह की शांति ने मुझे मेरे कुछ विचार जाहिर करने के लिए अनुकूल अवसर प्रदान किया।’’
मोदी ने अपनी कविता ‘सागर से संवाद’ का तमिल संस्करण साझा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग साथ हुए अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान लिखी कविता ‘समुद्र से संवाद’ का तमिल अनुवाद रविवार को जारी किया।
मोदी ने रविवार को ट्वीट में कहा कि कि वह कुछ दिन पहले मामल्लापुरम में लिखी गयी कविता का तमिल अनुवाद साझा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ कविता का तमिल अनुवाद टैग किया है। कविता का तमिल अनुवाद जारी करने से पहले भी कई मौके पर प्रधानमंत्री तमिल भाषा एवं संस्कृति की सराहना कर चुके हैं।
मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत उन्होंने तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में किया था। इससे पहले अमेरिका की यात्रा के दौरान उन्होंने तमिल साहित्य का जिक्र किया था। केंद्र पर तमिलनाडु में हिन्दी भाषा को थोपने के आरोपों के बीच मोदी की इस पहल को तमिल लोगों तक पहुंचने की कोशिश माना जा रहा है।