हिमाचल प्रदेश की इन चार हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सभी की निगाहें, जानें किसने मारी बाजी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 18, 2017 10:13 AM2017-12-18T10:13:38+5:302017-12-18T15:43:15+5:30

हिमाचल प्रदेश की इन चार सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं- अर्की, पालमपुर, शिमला ग्रामीण और सुजानपुर। जानें इस सभी सीटों के ताजा रुझान किस तरफ इशारा कर रहे हैं।

Take a look at all four high profile seats in Himachal Pradesh, learn latest trends | हिमाचल प्रदेश की इन चार हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सभी की निगाहें, जानें किसने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश की इन चार हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सभी की निगाहें, जानें किसने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना जारी है। रुझानों में 68 सीटों वाली विधानसभा में ताजा रुझान बीजेपी को 46 सीटें और कांग्रेस को 18 सीटों पर आगे दिखा रहे हैं। बीजेपी की जीत के साथ प्रेम कुमार धूमल तीसरी बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

हिमाचल प्रदेश की इन चार सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं- अर्की, पालमपुर, शिमला ग्रामीण और सुजानपुर। जानें इस सभी सीटों के ताजा रुझान किस तरफ इशारा कर रहे हैं।

1) अर्की: यहां से कांग्रेस सीएम वीरभद्र सिंह मैदान में हैं।  इनके खिलाफ बीजेपी के रतन पाल हैं। ताजा रुझानों में वीरभद्र सिंह 21,322 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। बीजेपी के रतन पाल 17,322 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

2) पालमपुर: पालमपुर में बीजेपी ने इंदू गोस्वामी और कांग्रेस ने आशीष बुटेल को उतारा है। बीजेपी के बागी प्रवीण शर्मा ने मैदान में निर्दलीय उतरकर दोनों की चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस के आशीष बुटेल 15,194 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के इंदू गोस्वामी हैं।

3) शिमला ग्रामीण: शिमला ग्रामीण से सीएम के बेटे विक्रमादित्य पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वीरभद्र के नजदीकी रहे प्रमोद शर्मा को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है। विक्रमादित्य सिंह 12,507 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। बीजेपी के प्रमोद शर्मा को अभी तक 9,780 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

4) सुजानपुर: यहां पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल अपने राजनीतिक चेले राजेंद्र राणा के सामने हैं। इस वजह से यह सीट चर्चाओं में है। ताजा रुझानों में प्रेम कुमार धूमल पिछड़ रहे हैं। कांग्रेस के राजेंद्र राणा 12,187 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के सीएम पर के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल हैं।

Web Title: Take a look at all four high profile seats in Himachal Pradesh, learn latest trends

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे