लाइव न्यूज़ :

सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले बयान के लिये सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए: भाजपा

By भाषा | Updated: April 24, 2020 05:47 IST

सोनिया गांधी द्वारा सरकार पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है। इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है। हम इन बयानों की निंदा करते हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने गांधी से उस बयान के लिये भी देश से माफी मांगने की मांग की है जिसमें उन्होंने भाजपा पर ‘नफरत का वायरस’ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस खुद के ‘‘निहित स्वार्थों’’ के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं।

भाजपा पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाये जाने पर पार्टी ने पलटवार करते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि समाज को जानबूझकर बांटने के लिये ‘‘घटिया और ओछी राजनीति’’ करने से कांग्रेस को बचते हुये कोरोना वायरस से लड़ने में केंद्र सरकार का साथ देना चाहिये।

भाजपा ने गांधी से उस बयान के लिये भी देश से माफी मांगने की मांग की है जिसमें उन्होंने भाजपा पर ‘नफरत का वायरस’ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस खुद के ‘‘निहित स्वार्थों’’ के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं।

जावड़ेकर ने कांग्रेस कार्य समिति की आलोचना करते हुए कहा कि वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है। कांग्रेस कार्य समिति विपक्षी दल का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है जिसकी बैठक गुरुवार को हुई।

सोनिया गांधी द्वारा सरकार पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है। इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है। हम इन बयानों की निंदा करते हैं।’’

गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह देश में ‘‘सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है’’ जिससे सामाजिक सौहार्द को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है। सीडब्ल्यूसी बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए और इस क्षति को पूरा करने में उनकी पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस पर पलटवार करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि देश कोविड-19 से जूझ रहा है लेकिन कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी के ‘‘निहित स्वार्थों’’ की चिंता है और वे समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एक बयान में कहा कि एक तरफ कोरोना संकट से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को एकजुट कर देशव्यापी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं कांग्रेस सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। हुसैन ने कहा, देश में जो लोग भी कोरोना से पीड़ित हैं, उनमें से किसी का धर्म नहीं पूछा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस जानबूझ कर इस तरह की बयानबाजी कर रही है। सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें इस प्रकार के बयान से बचना चाहिये।

हुसैन ने कहा ,‘‘ भाजपा गांधी के साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले गैर जिम्मेदाराना बयान की भर्त्सना करती है। उन्हें सांप्रदायिकता और नफरत को बढ़ावा देने वाले इस बयान को वापस लेना चाहिए, और देश की जनता से अविलंब माफी भी मांगनी चाहिए।’’ जावड़ेकर ने कहा, ‘‘हमारा पहला उद्देश्य कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ना होना चाहिए। इसलिए मैं एक बार फिर कांग्रेस से अपील करता हूं कि वह ओछी राजनीति, घटिया राजनीति नहीं करे।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाती है जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा नेता ने दावा किया कि विपक्षी दल उसी मुद्दे को उठाता है जो मुद्दे देश पर अकसर हमला करने वाले उठाते हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियासोनिया गाँधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)लोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा