लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी इस्तीफे पर अटल, केसी वेणुगोपाल से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा

By हरीश गुप्ता | Updated: August 24, 2020 09:29 IST

सोनिया ने कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों तक यह सूचना पहुंचाने को कहा है कि वह पद पर बने नहीं रहना चाहतीं और पद छोड़ रही हैं. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अविनाश पांडे ने कहा कि वक्त आ गया है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाले.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने के फैसले पर अटल है।) के.सी. वेणुगोपाल और अन्य चुनिंदा नेताओं से नई चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने के फैसले पर अटल रहते हुए पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और अन्य चुनिंदा नेताओं से नई चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं और पद पर बने रहने का उनका कोई इरादा नहीं है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नेतृत्व का मुद्दा ही प्रमुख रहने की संभावना है. यह वर्चुअल बैठक सुबह 11.00 बजे शुरू होगी.

उल्लेखनीय है कि लोकमत समाचार ने आज ही सबसे पहले सोनिया गांधी की इस्तीफे की तैयारी का समाचार प्रकाशित किया था. सोनिया ने यह फैसला कुछ नेताओं द्वारा उन्हें खत लिखकर पार्टी के कामकाज और भविष्य पर सवाल उठाए जाने के बाद लिया था. इस बात का खुलासा हुआ है कि तकरीबन दो दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें पत्र लिखकर नेतृत्व में परिवर्तन की मांग की थी.

एक सूत्र ने बताया कि सोनिया ने कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों तक यह सूचना पहुंचाने को कहा है कि वह पद पर बने नहीं रहना चाहतीं और पद छोड़ रही हैं. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अविनाश पांडे ने कहा कि वक्त आ गया है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाले.

कोई जानकारी नहीं: सुरजेवाला

इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''श्रीमती गांधी ने ऐसा कोई बयान या इंटरव्यू नहीं दिया है जिसमें नेतृत्व परिवर्तन की बात की गई हो.'' वैसे अब यह स्पष्ट हो चुका है कि सोनिया गांधी सोमवार को विस्तारित कार्यसमिति को अगली योजना के बारे में बताएंगी.

कार्यसमिति में 21 सदस्य, 16 स्थायी सदस्य और 12 विशेष आमंत्रित होंगे. 23 नेताओं का खत कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा लिखे गए खत को सोनिया गांधी समर्थक शक्तिशाली धड़े का राहुल गांधी से प्रतिदिन ट्वीट के जरिये पार्टी के संचालन नहीं करने को कहने का प्रयास माना जा रहा है. यह नेता चाहते हैं कि या तो राहुल पार्टी की कमान थामें या फिर बिना वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरे के मोदी सरकार के खिलाफ प्रतिदिन अजेंडा कायम न करें. 

 

टॅग्स :कांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा