महाराष्ट्र में NCP को झटका, विधायक दिलीप सोपल शिवसेना में होंगे शामिल, दूसरे विधायक हैं पार्टी छोड़ने वाले

By भाषा | Published: August 26, 2019 01:53 PM2019-08-26T13:53:45+5:302019-08-26T13:53:45+5:30

चुनाव नजदीक आते ही महाराष्ट्र कांग्रेस और राकांपा में खींचतान तेज है। लगातार विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Shock to NCP in Maharashtra, MLA Dilip Sopal will join Shiv Sena, other MLAs are leaving the party | महाराष्ट्र में NCP को झटका, विधायक दिलीप सोपल शिवसेना में होंगे शामिल, दूसरे विधायक हैं पार्टी छोड़ने वाले

अटकलों को उस समय हवा मिली जब जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ गए और बंद कमरे में बैठक की।

Highlightsशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी ने भी पुष्टि की कि सोपल जल्द ही शिवसेना में शामिल होंगे।रविवार को अटकलें थीं कि राकांपा के पूर्व मंत्री और कोंकण क्षेत्र के दिग्गज नेता भास्कर जाधव शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक दिलीप सोपल ने सोमवार को ऐलान किया कि वह शीघ्र ही शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

सोलापुर जिले के बार्शी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सोपल पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री थे। सोलापुर जिले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शिवसेना में शामिल हो जाऊंगा और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।’’

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी ने भी पुष्टि की कि सोपल जल्द ही शिवसेना में शामिल होंगे। पिछले महीने राकांपा विधायक पांडुरंग बरोरा शिवसेना में शामिल हो गए थे। वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। रविवार को अटकलें थीं कि राकांपा के पूर्व मंत्री और कोंकण क्षेत्र के दिग्गज नेता भास्कर जाधव शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

इन अटकलों को उस समय हवा मिली जब जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ गए और बंद कमरे में बैठक की। हालांकि जाधव ने बाद में कहा, ‘‘ यह अफवाह है और मैं राकांपा के साथ बना रहूंगा।’’ पूर्व शिवसैनिक जाधव रत्नागिरी जिले में गुहागर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के सतारा से सांसद उदयनराजे भोसले को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। भोसले ने सतारा में विकास कार्यों के लिए फडणवीस की शुक्रवार को तारीफ की थी। सांसद पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार पर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगा चुके हैं।

मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले महाराष्ट्र से राकांपा के चार सांसदों में से एक हैं। हाल ही में उनके रिश्ते के भाई और राकांपा के सतारा से विधायक शिवेन्द्र सिंह भोसले ने शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी से किनारा कर लिया और अन्य विधायकों- संदीप नाइक तथा वैभव पिचाड़ के साथ भाजपा में शामिल हो गए। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। 

Web Title: Shock to NCP in Maharashtra, MLA Dilip Sopal will join Shiv Sena, other MLAs are leaving the party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे