मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पूर्व की कमलनाथ सरकार का पर निशाना साधा और कहा कि उस समय नेताओं के बीच डिपार्टमेंट बांटने की होड़ लगी थी कि कौन सा डिपार्टमेंट कौन ले जाएगा। उन्होंने कहा कि उस समय वल्लभ भवन (मुख्यमंत्री सचिवालय) को दलालों का अड्डा बना दिया गया था।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्य प्रदेश को कई साल पीछे कर दिया। ये हम नहीं कांग्रेस के ही मंत्री उस समय कहते थे कि सरकार में रेत माफिया दिग्विजय सिंह... दारू माफिया जैसे डिपार्टमेंट बन गए थे कौन सा कौन डिपार्टमेंट ले जाएगा ये आपस में होड़ लगी हुई थी।"
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि क्या वह कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में सक्षम थे। वह कोरोना की तरह ही मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी समस्या बने हुए थे। हमने संकट का अच्छी तरह से मुकाबला किया।