महाराष्ट्र में 50 स्थानों पर ‘शिवभोजन’ की शुरुआत, जानिए क्या है योजना, किसको फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 22, 2019 06:10 PM2019-12-22T18:10:22+5:302019-12-22T18:10:22+5:30

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रस्तावित ‘बालासाहेब ठाकरे समृद्धि गलियारे’ में कृषि समृद्धि केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने गढ़चिरौली जिले के सूरजगढ़ में स्टील प्लांट स्थापित करने का भी वादा किया।

'Shivbhojan' starts at 50 places in Maharashtra, know what is the plan, who benefits | महाराष्ट्र में 50 स्थानों पर ‘शिवभोजन’ की शुरुआत, जानिए क्या है योजना, किसको फायदा

मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी कहा कि प्रखंड स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।

Highlightsठाकरे ने विधान परिषद में कहा कि नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे का नाम बाल ठाकरे के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “शुरुआत में शिव भोजन के पचास भोजनालय स्थापित किए जाएंगे जहां पूरा भोजन दस रुपए में उपलब्ध होगा।

किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने के अलावा शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को दस रुपए में पूरा भोजन देने, प्रखंड स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित करने जैसी कई योजनाओं की भी घोषणा की।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रस्तावित ‘बालासाहेब ठाकरे समृद्धि गलियारे’ में कृषि समृद्धि केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने गढ़चिरौली जिले के सूरजगढ़ में स्टील प्लांट स्थापित करने का भी वादा किया।

ठाकरे ने विधान परिषद में कहा कि नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे का नाम बाल ठाकरे के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “शुरुआत में शिव भोजन के पचास भोजनालय स्थापित किए जाएंगे जहां पूरा भोजन दस रुपए में उपलब्ध होगा।

हम इनकी संख्या प्रतिक्रिया मिलने पर चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे।” मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी कहा कि प्रखंड स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित किए जाएंगे जो ‘मंत्रालय’ से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य सत्ता का विकेन्द्रीकरण करना है।

Web Title: 'Shivbhojan' starts at 50 places in Maharashtra, know what is the plan, who benefits

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे