उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज, '30 साल बाद कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है, हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: December 24, 2018 06:40 PM2018-12-24T18:40:13+5:302018-12-24T18:40:13+5:30

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के अंदर भी दबाव है। उसने पूछा, लेकिन भगवान राम के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आयेंगे। विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए एक और ‘जुमला’ बन गया है और यह मुद्दा उसे सत्ता से बाहर करने का कारण बनेगा।

Shiv Sena Uddhav Thackeray comment on ram temple says Hindus are innocent but not fools | उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज, '30 साल बाद कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है, हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं'

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज, '30 साल बाद कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है, हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं'

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी 30 साल बाद आज अयोध्या विवाद/राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है। उद्धव ठाकरे राफेल विवाद को लेकर भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

उद्धव ठाकरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''30 साल बाद आज कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है। हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं। राम मंदिर मुद्दे पर संसद में बहस होने दी जाए, एनडीए में कौन आपके पक्ष में है यह दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।''


राफेल विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'एक कंपनी जिसके पास कोई अनुभव नहीं है उसे कॉन्‍ट्रैक्‍ट दे दिया गया है राफेल डील का। देश के सैनिकों को वेतन बढ़ाने की जरूरत है, जो आप देते नहीं हैं, लेकिन आप हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में घोटाले करते हैं।'


बता दें कि राम मंदिर को लेकर हिन्दू संगठन नरेन्द्र मोदी सरकार पर इसके निर्माण को लेकर दबाव बना रहे हैं। वहीं, राफेल डील को लेकर  सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद भी कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।  

पहले भी शिवसेना ने अयोध्या मुद्दे को लेकर बीजेपी की खिंचाई की है

शिवसेना ने अयोध्या मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को अपनी सहयोगी भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए एक और ‘जुमला’ बन गया है और यह मुद्दा उसे सत्ता से बाहर करने का कारण बनेगा।

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के अंदर भी दबाव है। उसने पूछा, लेकिन भगवान राम के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आयेंगे।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘‘श्री (मोहन) भागवत ने भगवद गीता का हवाला देते हुए कहा, ‘जो मैं करता हूं वही अच्छा। मैंने किया, मैंने किया, मैंने किया, ऐसा अहंकार करनेवाले किस काम के?’ उन्होंने भाजपा के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत दिया है।’’ 

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा, ‘‘लेकिन इसका क्या फायदा? यह सरकार तो तीन राज्यों में मिली हार के बावजूद कुंभकर्ण की तरह नींद से उठने को तैयार नहीं है।’’ 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Shiv Sena Uddhav Thackeray comment on ram temple says Hindus are innocent but not fools

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे