लाइव न्यूज़ :

शिवसेना एनडीए के साथ आएं, वो नहीं तो शरद पवार आएं, मिलेगा बड़ा इनाम: आठवले

By अनुराग आनंद | Updated: September 29, 2020 14:06 IST

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले उद्धव ठाकरे व शरद पवार को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को शिवसेना को चक्रव्यूह में फंसने के बजाय एनडीए में लौटने के लिए कहा था। अब एनसीपी को साथ आने का न्योता दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरामदास आठवले ने मंगलवार को कहा था कि मेरा मत है कि शिवसेना को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चक्रव्यूह में अटकर नहीं रहना चाहिए।रामदास आठवले ने आज (बुधवार) को कि एनसीपी मुखिया शरद पवार एनडीए में आएं।रामदास आठवले की मानें तो जो भी एनडीए के साथ आएगा, भविष्य में इसके बदले उसे बड़ा इनाम दिया जाएगा।

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री व अपने बयान को लेकर खासे मशहूर  नेता रामदास आठवले ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक तरह से बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने ऑफर देते हुए कहा कि शिवसेना एनडीए के साथ वापस आएं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना एनडीए में शामिल नहीं होता है तो एनसीपी मुखिया शरद पवार एनडीए में आएं। आठवले की मानें तो जो भी एनडीए के साथ आएगा, भविष्य में इसके बदले उसे बड़ा इनाम दिया जाएगा। 

एचटी के मुताबिक, आठवले ने कहा है कि शिवसेना के साथ रहने से शरद पवार को कोई फायदा नहीं है। ऐसे में वह चाहें तो एनडीए में शामिल हो सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें भविष्य में बड़ा पद मिल सकता है। 

शिवसेना को चक्रव्यूह में अटककर नहीं रहना चाहिए-

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा था कि मेरा मत है कि शिवसेना को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चक्रव्यूह में अटकर नहीं रहना चाहिए, उन्हें वापस आना चाहिए। अगर बाला साहेब ठाकरे जी का सपना पूरा ​करना है तो उद्धव ठाकरे जी को दोबारा बीजेपी और RPI के साथ आना चाहिए।

 

महाराष्ट्र में सियासी अटकलों के बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामदास आठवले का कहना है कि बीजेपी के साथ शिवसेना का आना शिवसेना के लिए ज्यादा फायदेमंद है, शिवसेना नहीं आती तो NCP को बीजेपी के साथ आना चाहिए।

शिवसेना को बीजेपी के साथ 50-50 की भागीदारी में सरकार बनानी चाहिए-

रामदास आठवले ने कहा, 'शिवसेना को बीजेपी के साथ 50-50 की भागीदारी में सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फड़नवीस को दे देना चाहिए।' हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना और बीजेपी के साथ आने से सुशांत की मौत के मामले की जांच या ड्रग्स मामले की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को शिवसेना से कहा कि उसे भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए। आठवले ने दोनों पार्टियों के बीच शक्ति का बंटवारा करने का तरीका भी सुझाया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक साल तक मुख्यमंत्री रहना चाहिए और उसके बाद तीन साल के लिए भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। आठवले ने यह भी कहा कि शिवसेना द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन न करने की स्थिति में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए।

टॅग्स :शरद पवारशिव सेनाउद्धव ठाकरेराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा