लाइव न्यूज़ :

अमित शाह के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने पर शशि थरूर ने उठाया सवाल, ट्वीट कर ये कहा

By अनुराग आनंद | Updated: August 3, 2020 17:00 IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमित शाह के सरकारी अस्पताल के बजाय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर सवाल उठाया है।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने रविवार को संक्रमित होने के बाद उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी।गृह मंत्री अमित शाह नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे।रविशंकर प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट होने का फैसला किया है।

नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमित शाह को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल मेदांता में भर्ती किया गया है। गृह मंत्री को देश के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एम्स में नहीं भर्ती कर मेदांता में भर्ती किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आश्चर्य है कि बीमार होने पर हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी ने एम्स (AIIMS) को नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल को कैसे चुना?

इसके साथ ही थरूर ने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों को शक्तिशाली करने की जरूरत है क्‍योंकि ये जनता के विश्वास को प्रेरित करते है। दरअसल, रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री कोरोना संक्रमित जांच में पाए गए थे। इसके बाद ही उन्होंने मेदांता अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया था। इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उनके प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने को लेकर सवाल उठाने लगे थे। 

अमित शाह हो गए हैं कोरोना संक्रमित- 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। वह इस महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। 

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।

गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं शाह 

आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि शाह कहां भर्ती हैं लेकिन अधिकारियों ने निजी रूप से बताया कि गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे।

शाह शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जब उन्होंने बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार को संबोधित किया था। इस दौरान वहां करीब 50 लोग उपस्थित थे। उसी बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी। 

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे अमित शाह 

सरकारी सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी उपस्थित थे। उसी बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी।

 सूत्रों ने कहा कि बीते कुछ महीनों से प्रधानमंत्री आवास में महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है जिसमें तापमान की जांच, आरोग्य सेतू जांच और लोगों को लाने-ले जाने के लिये अंदर की कारों का इस्तेमाल न करना शामिल है।

शाह के व्यक्तिगत स्टाफ के सदस्य पृथकवास में चले गए हैं लेकिन यह तत्काल पता नहीं चला है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने पृथक-वास में जाने का फैसला किया है या नहीं।

टॅग्स :अमित शाहशशि थरूरएम्सकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा