संजय राउत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- कोविड-19 की वैक्सीन बनाकर रूस बना 'आत्मनिर्भर'

By भाषा | Published: August 16, 2020 03:37 PM2020-08-16T15:37:01+5:302020-08-16T15:41:00+5:30

संजय राउत ने कहा कि रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाकर जो उदाहरण पेश किया है उसे भारतीय नेता मॉडल नहीं मानेंगे क्योंकि ‘‘वे अमेरिका के प्रेम में पड़े हैं।’’

Sanjay Raut lashed out at Modi government, saying Russia became 'self-sufficient' by making Kovid-19 vaccine | संजय राउत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- कोविड-19 की वैक्सीन बनाकर रूस बना 'आत्मनिर्भर'

संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दुनिया का पहला टीका तैयार कर लिया है।रूस का दावा है कि उनका कोरोना वैक्सीन ‘‘काफी प्रभावी’’ है और संक्रमण के खिलाफ ‘‘स्थायी प्रतिरोधक क्षमता’’ बनाता है।संजय राउत ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने परीक्षण के तौर पर अपनी बेटी को कोरोना टीका लगवाकर अपने देश के लोगों में आत्मविश्वास पैदा किया।

मुंबई:  शिवसेना नेता संजय राउत ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर उसके आत्मनिर्भरता पर जोर दिये जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि रूस ने कोविड-19 का टीका तैयार करके पूरी दुनिया के सामने ‘‘आत्मनिर्भता’’ का पहला उदाहरण पेश किया है जबकि भारत इसके बारे में सिर्फ बात कर रहा है।

राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक कॉलम ‘‘रोकटोक’’ में टीका तैयार करने के लिए रूस की सराहना की और कहा कि यह एक महाशक्ति होने का संकेत है। उन्होंने कहा कि रूस ने जो उदाहरण पेश किया है उसे भारतीय नेता मॉडल नहीं मानेंगे क्योंकि ‘‘वे अमेरिका के प्रेम में पड़े हैं।’’

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए दुनिया का पहला टीका तैयार कर लिया है, जो ‘‘काफी प्रभावी’’ है और संक्रमण के खिलाफ ‘‘स्थायी प्रतिरोधक क्षमता’’ बनाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी एक बेटी को यह टीका लगाया भी जा चुका है।

राउत ने कहा, ‘‘जब पूरी दुनिया में यह साबित करने की मुहिम चली कि रूस का टीका अवैध है, ऐसे वक्त में पुतिन ने परीक्षण के तौर पर अपनी बेटी को यह टीका लगवाया और इस प्रकार से अपने देश में आत्मविश्वास पैदा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने पूरी दुनिया में आत्मनिर्भरता का पहला उदाहरण पेश किया है और हम केवल आत्मनिर्भरता की बाते करते हैं।’’

राम मंदिर न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रश्न किया कि क्या वह पृथक-वास में जाएंगे। पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी ने महंत से हाथ मिलाया था।

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनकी हालत गंभीर है, इसके अलावा मोदी सरकार में मंत्रियों और नौकरशाहों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राउत ने कहा,‘‘ दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी) इस तरह के आतंक में कभी नहीं थी जिस तरह का आतंक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण है। पहले मोदी और शाह (गृह मंत्री अमित शाह) का डर था, लेकिन कोरोना का डर उससे अधिक है।’’ 

Web Title: Sanjay Raut lashed out at Modi government, saying Russia became 'self-sufficient' by making Kovid-19 vaccine

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे