RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, भिवंडी कोर्ट ने जारी किए पेशी के आदेश

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 17, 2018 01:18 PM2018-01-17T13:18:04+5:302018-01-17T13:25:01+5:30

बीते साल सितंबर में  हुए पेशी के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह अपने हर शब्द पर कायम हैं।

RSS defamation case: Bhiwandi court ordered rahul gandhi to present in court till 23 april | RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, भिवंडी कोर्ट ने जारी किए पेशी के आदेश

RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, भिवंडी कोर्ट ने जारी किए पेशी के आदेश

आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आदेश जारी कर भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी को 23 अप्रेल तक पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि भिवंडी इकाई के आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए अपनी याचिका में कहा था, 'उन्होंने सोनाले में 6 मार्च 2014 को एक रैली में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जी की हत्या की।' कुंटे का आरोप है कि राहुल गांधी के इस भाषण से आरएसएस की छवि को नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने साल 2014 में एक रैली के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया था।



इससे पहले बीते साल सितंबर में इस मामले में हुई पेशी के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह अपने हर शब्द पर कायम हैं। सुनवाई खत्म होने के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी थी।  

Web Title: RSS defamation case: Bhiwandi court ordered rahul gandhi to present in court till 23 april

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे