प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सराब' वाली टिप्पणी पर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जूतिया कह कर संबोधित किया है।
उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'ये आपको शराबी कहें, ये आपको मिलावटी कहें, तो मैंने भी इनके लिए सोच रखा है...मैं गाली नहीं देना चाहता इनको लेकिन ये (बीजेपी) बहुत-बहुत बड़े जूतिए हैं, जूतिए, बहुत जूतिया पार्टी है।'
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के 'स', राष्ट्रीय लोक दल के 'र' और बहुजन समाज पार्टी के 'स' को जोड़ा था। इस जोड़ से नया शब्द बनाया था, जिसे उन्होंने 'सराब' कहा था।