केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत, बोले-हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2021 08:58 PM2021-08-16T20:58:28+5:302021-08-16T20:58:41+5:30

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर जुटी.

RCP Singh reached Patna today for the first time after becoming a Union Minister, said - Nitish Kumar has only one leader in our party | केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत, बोले-हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार

केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत, बोले-हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर जुटी. फूल मालाओं को पहना कर उनका स्वागत किया गया. राजधानी को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया. एयरपोर्ट से जदयू कार्यालय तक आरसीपी सिंह का रोड शो था. लेकिन पटना हाईकोर्ट पहुंचते-पहुंचे आरसीपी सिंह की तबीयत खराब हो गई.

बताया जाता है कि आरसीपी सिंह जिस पिक-अप वैन पर रोड शो के दौरान सवार थे, उसी गाडी में बैठ गये. कार्यकर्ताओं ने बडी तेजी से उनकी गाडी को आगे बढाया. उनके स्वागत में आये लोग हाथ में माला-लिये खडे रह गये और उनकी गाडी तेजी से जदयू दफ्तर पहुंची. सूचना मिलते ही तुरंत पार्टी दफ्तर में डॉक्टरों की टीम पहुंची. आरसीपी सिंह का ईसीजी और बीपी की जांच की गई. बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण आरसीपी सिंह की तबियत खराब हुई है. जदयू कार्यालय में बडी संख्या में नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान आरसीपी सिंह के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद थीं.

इससे पहले पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट के बाहर मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार. बाकी सब लोग उन्हें मदद करते हैं. जितने कार्यकर्ता हैं, उनकी यही इच्छा है कि केंद्र में भी मजबूत सरकार रहे. प्रदेश में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो. इसलिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जदयू में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. मेरे और ललन सिंह में कोई मन मुटाव नहीं है. जदयू का मतलब ही है जनता दल यूनाईटेड, तो विवाद की बात कहा से आती है.
 

Web Title: RCP Singh reached Patna today for the first time after becoming a Union Minister, said - Nitish Kumar has only one leader in our party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे