लाइव न्यूज़ :

शिवसेना को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए क्योंकि सावरकर को राहुल गांधी देशभक्त नहीं मानते: आठवले

By एएनआई | Updated: December 16, 2019 15:18 IST

रामदास आठवले ने शिवसेना नेतृत्व उध्दव ठाकरे से अनुरोध किया कि उन्हें बीजेपी और आरपीआई के साथ आकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देसावरकर पर राहुल के बयान के बाद शिवसेना को तोड़ देना चाहिए कांग्रेस से गठबंधन: आठवले'कांग्रेस पार्टी सावरकर को देशभक्त नहीं मानती है तो वो क्यों शिवसेना का समर्थन कर रही है'

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शिवसेना को सुझाव दिया कि उसे महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधंन तोड़ देना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी वीर सावरकर को 'देशभक्त' नहीं मानते हैं।  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आठावले ने कहा, 'राहुल गांधी ने जिस प्रकार सावरकर पर टिप्पणी की उससे शिवसेना और कांग्रेस के बीच में फूट पड़ गई है। शिवसेना सावरकर को देशभक्त मानती है लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी सावरकर के बारे में ऐसा मानने को तैयार नहीं हैं।'

आठवले ने आगे कहा, 'राहुल ने एक बयान में कहा कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है बल्कि राहुल गांधी है। उनके इस बयान के बाद मुझें कांग्रेस और शिवसेना के बीच के संबंधों पर संदेह है। मुझे ऐसा लगता है कि यह सरकार आगे तक नहीं जाएगी और जल्द ही गिर जाएगी।' 

आठवले ने साथ ही शिवसेना नेतृत्व उध्दव ठाकरे से भी अनुरोध किया कि उन्हें बीजेपी और आरपीआई के साथ आकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए।

आरपीआई नेता कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी सावरकर को देशभक्त नहीं मानती है तो वो क्यों शिवसेना का समर्थन कर रही है? कांग्रेस को तुरंत इस बारे में सोचना चाहिए। मैं शिवसेना को यह भी कहना चाहूंगा कि उनको राहुल गांधी की इस टिप्पणी के कारण कांग्रेस पार्टी को समर्थन नहीं देना चाहिए। मैं शिनसेना से अनुरोध करता हूं कि उन्हें बीजेपी और आरपीआई के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए वापस आना चाहिए और शिवसेना और बीजेपी को महाराष्ट्र में गठबंधित होना चाहिए।'

इससे पहले शिवसेना ने कांग्रेस को सख्त संदेश देते हुए कहा कि हिन्दू विचारक के बारे में की गई टिप्पणी पर समझौता नही किया जाएगा, जिन्हें वह 'भगवान की तरह' मानती है।

राहुल गांधी का सवारवर को लेकर दिए गए बयान के कुछ ही घंटे बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिन्दू विचारधारा के लोगों ने भी बहुत बड़ा योगदान दिया है जिस तरह से जवारहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी ने दिया था।

राउत ने आगे कहा, 'भगवान की तरह माने जाने वाले हर किसी का सम्मान किया जाना चाहिए और इसकी कोई बराबरी नहीं है।'

टॅग्स :महाराष्ट्रशिव सेनाराहुल गांधीउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा