राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) बांसवाड़ा के पंचायती राज राज्यमंत्री और विधायक धनसिंह रावत ने शनिवार (27 अक्टूबर) को जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते दिखे। उदयपुर रोड स्थित वाटिका में एक कार्यक्रम के दौरान, धनसिंह ने कहा, जब मुस्लिम एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दे सकते हैं, तो हिंदुओं को भी एक साथ मिलकर बीजेपी को ही वोट देना चाहिए।
धनसिंह ने यह बयान विधानसभा क्षेत्र के नव शक्ति सम्मेलन में दिया। धन सिंह ने कहा, ''राजस्थान में जितने भी हिन्दू हैं, उन सभी को एकजुट बीजेपी को वोट देना चाहिए। अगर कांग्रेस के साथ जुड़ कर सारे मुस्लिम मतदान कर सकते हैं तो सारे हिंदू बीजेपी के साथ जा सकते हैं और प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जीता सकते हैं।''
उन्होंने कहा, कांग्रस मतलब मुस्लमानों की पार्टी। हर मुस्लमान सिर्फ कांग्रसे को ही वोट देता है। यदि कुछ पोलिंग में मुसलमानों ने कांग्रेस को वोट दिया तो इस देश में राजस्थान में जितने भी हिंदू हैं उन्हें एकजुट बीजेपी को वोट देना चाहिए। चाहे काम हुआ हो या ना हुआ हो।
बता दें कि राजस्थान में सात दिसम्बर 2018 को आगमी विधान सभा चुनाव हैं। राज्य में आचार संहिता लग चुकी है, ऐसे में धन सिंह वोट मांगने के लिए यह विवादित बयान कहीं उन्हें मुश्किल में ना डाल दे।
राजस्थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप
राजस्थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।