राजस्थान: राज्यपाल से फिर मिले सीएम अशोक गहलोत पर नहीं मिली सफलता, कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को लौटाया

By विनीत कुमार | Published: July 29, 2020 01:06 PM2020-07-29T13:06:03+5:302020-07-29T13:12:58+5:30

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच एक बार फिर अशोक गहलोत को राज्यपाल कलराज मिश्र ने झटका दिया है। गवर्नर ने विधानसभा सत्र बुलाने की सरकार की मांग को ठुकरा दिया है।

Rajasthan Governor returns proposal to convene Assembly Session after meeting Ashok Gehlot | राजस्थान: राज्यपाल से फिर मिले सीएम अशोक गहलोत पर नहीं मिली सफलता, कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को लौटाया

राजस्थान गवर्नर ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को फिर ठुकराया (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत सरकार के प्रस्ताव को लौटायाराजस्थान सरकार 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही है

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बार फिर राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने के अशोक गहलोत सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया है। ये तीसरी बार है जब गवर्नर ने सरकार की विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी ठुकराई है। अशोक गहलोत सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की मांग रखी थी। इससे पहले अशोक गहलोत एक बार फिर आज गवर्नर से जाकर मिले।

कांग्रेस में सचिन पायलट गुट के बगावत के बाद गहलोत चौथी बार राज्यपाल से मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र के लिए 21 दिन का नोटिस देने की बात करते हुए सरकार की फाइल लौटाई है। गहलोत सरकार ने मंगलवार को तीसरी बार राज्यपाल के सामने विधानसभा सत्र बुलाने को कहा था।

बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर जो संशोधित प्रस्ताव मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा गया था उसमें सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र में विश्वास मत हासिल करने को लेकर कोई उल्लेख नहीं था। इससे पहले भी राज्यपाल ने गहलोत सरकार के पहले प्रस्ताव को तीन बिंदुओं पर वापस कर दिया था। इसमें विधानसभा के सत्र के लिए 21 दिन पहले नोटिस जारी करना और सत्र के लिए कोरोना वायरस प्लान बताना शामिल था।


बहरहाल, आज राज्यपाल से मिलने के लिए जाने से पहले कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि वे कार्यक्रम के बाद राजभवन जाएंगे, क्योंकि विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल राजभवन से आई है। गहलोत के अनुसार 'वे राज्यपाल महोदय से जानना चाहेंगे कि वे चाहते क्या हैं...21 दिन या 31 दिन, कुछ भी हो हमारी जीत होगी।'

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया। साथ ही राज्यपाल ने राज्य में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की है। पारंपरिक 'एट होम' कार्यक्रम हर साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की शाम को राजभवन में होता है।

Web Title: Rajasthan Governor returns proposal to convene Assembly Session after meeting Ashok Gehlot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे