सचिन पायलट गुट से सुलह के बाद अपने विधायकों की नाराजगी पर बोले अशोक गहलोत- 'ये स्वाभाविक है'

By विनीत कुमार | Published: August 12, 2020 11:33 AM2020-08-12T11:33:24+5:302020-08-12T11:33:24+5:30

अशोक गहलोत ने अपने नाराज विधायकों को लेकर कहा है कि पिछले एक महीने में जो कुछ हुआ और जैसे हुआ, उससे विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक है। साथ ही उन्होंने सभी के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही।

Rajasthan congress CM Ashok Gehlot says Its natural for MLAs to be upset | सचिन पायलट गुट से सुलह के बाद अपने विधायकों की नाराजगी पर बोले अशोक गहलोत- 'ये स्वाभाविक है'

विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक है: अशोक गहलोत (फोटो-एएनआई)

Highlightsअशोक गहलोत ने कहा- पिछले एक महीने में जो कुछ हुआ, उससे विधायकों की नाराजगी स्वाभाविकसचिन पायलट समेत बागी विधायकों के साथ काम करने की भी अशोक गहलोत ने कही बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट गुट की 'वापसी' के बाद अपने नाराज विधायकों को लेकर कहा है कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों को समझाने की कोशिश की है। साथ ही गहलोत ने कहा कि पूरी लड़ाई लोकतंत्र बचाने के लिए हो रही है और ये जारी रहेगी।

गहलोत ने कहा, 'विधायकों का नाराज होना स्वाभाविक है। जिस तरह से पूरा प्रकरण हुआ और जिस तरह वे एक महीने रहे, इससे ये काफी स्वाभाविक है। मैंने उन्हें समझाया है कि कभी-कभी हम लोगों को देश, राज्य और लोगों की सेवा के लिए संयम बरतना पड़ता है और सहिष्णु होना पड़ता है।'


साथ ही गहलोत ने कहा, 'ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और ये जारी रहेगी। हमारे सभी विधायक इतने लंबे समय तक साथ रहे। ये राजस्थान के लोगों की जीत है। ये हमारी ड्यूटी है कि हम राज्य के लोगों की सेवा करें।'

अशोक गहलोत ने ये भी भरोसा दिलाया कि सभी साथ मिलकर काम करेंगे। बागी विधायकों से सुलह पर उन्होंने कहा, 'हमारे जो साथी हमसे दूर चले गए थे, वे वापस आ गये हैं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी अंतरों को दूर करेंगे और राज्य की सेवा के लिए सभी विवाद खत्म करेंगे।'

गौरतलब है कि सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बागी कांग्रेस विधायकों ने सुलह का संकेत दे दिया है। इसी के साथ राजस्थान में पिछले कई दिनों से चले आ रहे सियासी ड्रामे का भी पटाक्षेप हो गया है। हालांकि, इस बीच अशोक गहलोत के समर्थन वाले विधायकों की नाराजगी सामने आई थी।

English summary :
Ashok Gehlot has said about his angry MLAs that the resentment of the MLAs is natural for what happened and happened in the last one month. He also spoke of working together with everyone.


Web Title: Rajasthan congress CM Ashok Gehlot says Its natural for MLAs to be upset

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे