राजस्‍थान चुनावः ये IPS की पत्नी देगी सीएम वसुंधरा राजे को टक्कर, उनकी सीट पर ठोकेगी ताल

By भाषा | Updated: September 24, 2018 13:20 IST2018-09-24T08:37:51+5:302018-09-24T13:20:39+5:30

Rajasthan Assembly Election Updates(राजस्थान विधान सभा चुनाव ): मुकुल चौधरी की मां शांति दत्ता 1993 में पूर्व भैंरो सिंह शेखावत सरकार में कानून मंत्री थीं जबकि उनके पति जयपुर में स्टेट क्राइम रिकार्डस ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक हैं।

rajasthan assembly election IPS officer wife fight against cm vasundhara raje | राजस्‍थान चुनावः ये IPS की पत्नी देगी सीएम वसुंधरा राजे को टक्कर, उनकी सीट पर ठोकेगी ताल

बायीं ओर मुकुल पंकज चौधरी और दाहिनी ओर सीएम राजे

जयपुर, 24 सितम्बर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन से भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। मुख्यमंत्री को कुशासन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनौती देने के लिये 2009 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी।

चौधरी ने बताया कि लोकतंत्र में राजे के शासन में अन्याय से लड़ने के लिये उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

चौधरी ने रविवार को पीटीआई—भाषा को बताया कि 'मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दे पर अपने जन्म स्थान झालरापाटन से चुनाव लडूंगी। मुख्यमंत्री के शासन में पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और कुशासन की मार झेल रहा है। प्रदेश में अपराधों की संख्या बढ रही है। मैं इन मुद्दों पर जमीनी स्तर पर काम कर रही हूं।

चौधरी ने बताया कि उनके पति को प्रताड़ित किया गया और ईमानदारी से काम करने के बावजूद उन्हें चार्जशीट और लगातार स्थानांतरण से रूबरू होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि 'ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरे पति भी उसका हिस्सा हैं। मैं पहले झालरापाटन की बेटी और उसके बाद ईमानदार आईपीएस अधिकारी की पत्नी हूं। उन्होंने बताया कि झालरापाटन से चुनाव लडने की वहज यह है कि सरकार की मुखिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यहां से विधायक चुनी जाती हैं। मुझे भ्रष्टाचार, कुशासन और लोगों की परेशानियों के लिये चुनाव लड़ने की प्रेरणा मिली है।‘‘ चौधरी की मां शांति दत्ता 1993 में पूर्व भैंरो सिंह शेखावत सरकार में कानून मंत्री थीं जबकि उनके पति जयपुर में स्टेट क्राइम रिकार्डस ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक हैं।

English summary :
Rajasthan Assembly Election: Mukul Chaudhary, wife of Pankaj Chaudhary, IPS officer of the 2009 cadre Rajasthan will contest from Jhalarapatan Chief Minister Vasundhara Raje's constituency to challenge the Chief Minister on upcoming rajasthan assembly election 2018.


Web Title: rajasthan assembly election IPS officer wife fight against cm vasundhara raje

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे