कांग्रेस नेता राहुल गांधीकेरल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल के दौरान हमारी संस्थागत संरचनाओं के टूटने की वजह से ही लोग अब कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस देश को चलाने वाला आदमी ही अब हिंसा की ताकत पर सत्ता चलाने में विश्वास करता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। यही नहीं इस सरकार के दौरान आदिवासियों के खिलाफ अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है। इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे केरला में छात्रों के साथ मनाई ।