नई दिल्ली, 25 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मन की बात के जरिए जनता को संबोधित करेंगे। यह मन की बात का यह 41वां संस्करण है। इस संस्करण में पीएम मोदी छात्रों को आने वाली परीक्षा के लिए विशेष संदेश दे सकते हैं। बता दें कि मार्च में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा शुरू हैं। इसके अलवा पीएम हिन्दू पर्व होली ओअर भी जनता को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
अपने आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने नारी शक्ति के बारे में बात किया था। उन्होंने नारी शक्ति की सराहना की थी। उन्होंने समाज में नारी के जगह, योगदान और सम्मान और बराबरी को महत्वपूर्ण बताया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हम आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन हमारे शास्त्रों में नारी शक्ति को स्वीकार किया गया है यही नहीं बल्कि एक बेटी को दस बेटों के बराबर बताया गया है। पीएम ने लक्ष्मी, सुभाषिनी और अरविंद का भी जिक्र किया था। इस दौरान पीएम ने पद्म पुरस्कार में किए गए बदलावों के बारे में बताया था।
बता दें कि 'मन की बात' मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा। ट्विटर ने मुताबिक 'मन की बात' के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे। 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर सर्वाधिक ट्वीट किए गए। इसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी इतवार को "मन की बात" में जनता को संबोधित करते हैं।