प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अपने ट्वीट से लगातार इन दिनों सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी को भेजी है। बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को आज सेवा दिवस के तौर पर मना रही है।
राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को बधाई
राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को चीन और भारत के बीच तनातनी पर सरकार को घेरा था। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से डरे हुए हैं। वहीं, बीजेपी सरकार पर कोरोना काल में खयाली पुलाव पकाने के भी आरोप लगाए थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई थी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।'
नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें।'
नीतीश कुमार ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।