लाइव न्यूज़ :

राजनीति में दोबारा किस्मत आजमायेंगे PK!, कांग्रेस को सुझाया ये एक्शन प्लॉन

By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 30, 2021 16:39 IST

हाल में हुए बंगाल चुनाव के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने घोषणा की थी कि वह अपनी इस भूमिका का त्याग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस भूमिका के अलावा वह नया कुछ करेंगे. इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही है कि प्रशांत अब सक्रिय रूप से राजनीति में उतरेंगे.

Open in App
ठळक मुद्दे13 जुलाई को पीके ने की थी राहुल-प्रियंका से भेंट2024 के लिए कांग्रेस को सुझाया 'प्लान ऑफ एक्शन'पीके को लेकर कांग्रेस में रही हैं​​​​​​​ दो राय

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बातचीत आरंभ की है. जिसमें ज्यादातर नेताओं का मानना है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी में जरूर नई जान आएगी। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशांत किशोर की ओर से बताई गई योजना पर भी पार्टी विचार-विमर्श कर रही है. बताया गया है कि प्रशांत किशोर ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कई सुझाव दिए हैं जिन पर चर्चा जारी है.

13 जुलाई को पीके ने की थी राहुल-प्रियंका से भेंट

प्रशांत किशोर ने हाल में 13 जुलाई को दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सोनिया गांधी भी वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं थीं. इस मुलाकात में 2024 के लिए कांग्रेस को तैयार करने पर चर्चा हुई थी. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए एक 'प्लान ऑफ एक्शन' सुझाया था. हालांकि कांग्रेस के नेता इसे लेकर अब तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं. एक नेता ने इस पर कहा कि पार्टी इन प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रही है.

राहुल गांधी ने 22 जुलाई को एक बैठक बुलाई थी, जिसका एजेंडा प्रशांति किशोर के पार्टी नें शामिल होने पर उन्हें दी जाने वाली भूमिका और इससे पार्टी को होने वाले फायदे-नुकसान पर चर्चा करना था. इस मीटिंग में प्रशांत किशोर के दिए 'प्लान ऑफ एक्शन' पर भी चर्चा की गई.

2024 के लिए कांग्रेस को सुझाया 'प्लान ऑफ एक्शन'

राहुल गांधी की इस बैठक के बाद इस मुद्दे पर पार्टी समिति स्तर की कई बैठकें हो चुकीं हैे. इन बैठकों में कई बड़े नेता मौजूद रहे हैं. इन बैठकों में शामिल एक नेता के मुताबिक प्रशांति किशोर पार्टी की चुनावी रणनीति के साथ-साथ प्रबंधन और गठबंधन में भी सक्रिय भूमिका चाहते हैं. एक अन्य नेता ने कहा कि कांग्रेस को कैसे पुनर्जीवित किया जाए, इस पर यह एक बड़ी सूची है, और फिर किशोर औपचारिक रूप से पार्टी में आना चाहते हैं, विचार चल रहा है कि इस पर कैसे आगे बढ़ा जाए.

सूत्रों ने मुताबिक किशोर ने सभी निर्णय लेने के लिए एक अधिकार प्राप्त समूह बनाने का सुझाव दिया है. यह समूह पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेगा. इसके साथ ही पार्टी की प्रदेश और जिला इकाईयों को मजबूत करने का  सुझाव भी प्रशांत किशोर ने दिया है. 

पीके को लेकर कांग्रेस में रही हैं दो राय

हालांकि पीके को लेकर कांग्रेस में दो राय रही है. कुछ नेता प्रशांत किशोर को ओवर रेटेड व्यक्ति मानते हैं और इसके पीछे तर्क देते हैं कि यूपी में 2017 में उन्होंने ही पार्टी की लुटिया डुबोई. इन नेताओं को पीके के एकतरफा काम करने के तरीके से भी दिक्कत है. 

बंगाल चुनाव के बाद कहा था 'quit this space'

हाल में हुए बंगाल चुनाव के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने घोषणा की थी कि वह अपनी इस भूमिका का त्याग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस भूमिका के अलावा वह नया कुछ करेंगे. इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही है कि प्रशांत अब सक्रिय रूप से राजनीति में उतरेंगे.

टॅग्स :प्रशांत किशोरकांग्रेसराहुल गांधीप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा