अमेठी में एक पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताने पर कांग्रेस नेता रामा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीजेपी नेता ने उस पोस्टर के विरोध में दर्ज करवाई है।
बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी का दौरा कर रहे थे। इस दौरान शहर के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिनमें राहुल गांधी को राम बताया गया था और पीएम मोदी को रावण। इस पोस्टर में लिखा था 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम राज्य आएगा।