पश्चिम बंगाल की राजनीति: तथागत रॉय ने दिलीप घोष से की मुलाकात, भाजपा के लिये काम करने की जताई इच्छा

By भाषा | Published: August 27, 2020 05:17 AM2020-08-27T05:17:43+5:302020-08-27T05:17:43+5:30

तथागत रॉय ने पिछले दिनों कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Politics of West Bengal: Tathagata Roy meets Dilip Ghosh, expressed desire to work for BJP | पश्चिम बंगाल की राजनीति: तथागत रॉय ने दिलीप घोष से की मुलाकात, भाजपा के लिये काम करने की जताई इच्छा

तथागत रॉय (फाइल फोटो)

Highlightsतथागत रॉय ने इस हफ्ते की शुरूआत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। तथागत रॉय ने कहा, ‘‘आज मैंने दिलीप घोष से मुलाकात की और कहा कि मैं पार्टी के लिये काम करना चाहता हूं।"

कोलकाता: मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से मुलाकात की और पार्टी के लिये काम करने की अपनी इच्छा प्रकट की। रॉय ने इस हफ्ते की शुरूआत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी।

उस दौरान उन्होंने कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराना प्राथमिकता होनी चाहिए। रॉय ने कहा, ‘‘आज मैंने दिलीप घोष से मुलाकात की। मैंने उनसे कहा कि मैं पार्टी के लिये काम करना चाहता हूं।

मैं पार्टी के मिस्ड कॉल अभियान के जरिये पार्टी से पहले ही जुड़ चुका हूं। ’’ रॉय 2002 से 2006 तक बंगाल भाजपा अध्यक्ष रहे थे। भाषा सुभाष माधव माधव

Web Title: Politics of West Bengal: Tathagata Roy meets Dilip Ghosh, expressed desire to work for BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे