हिमाचल और गुजरात में विकास-सुशासन की जीत हुई: पीएम नरेंद्र मोदी
By IANS | Published: December 18, 2017 04:48 PM2017-12-18T16:48:58+5:302017-12-18T17:06:17+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "मैं गुजरात व हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भाजपा को प्यार देने व विश्वास दिखाने के लिए उनका नमन करता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीत 'विकास व सुशासन की राजनीति' के पक्ष में मजबूत समर्थन है। मोदी ने ट्वीट किया, "गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम अच्छे शासन और विकास की राजनीति के लिए मजबूत समर्थन दर्शाते हैं। मैं इन राज्यों में कठिन परिश्रम करने वाले मेहनती कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं गुजरात व हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भाजपा को प्यार देने व विश्वास दिखाने के लिए उनका नमन करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि इन राज्यों में हम अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने व लोगों की अथक सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।" भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुमत पाने में सफल रही है।
गुजरात की 182 विधान सभा सीटों में से बीजेपी को 99 पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से 44 पर बीजेपी को और 21 पर कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। वहीं गुजरात में वो अपनी 22 साल से जारी सत्ता बचाने में कामयाब रही।