प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को करेंगे संबोधित, जानें कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें

By निखिल वर्मा | Published: July 9, 2020 08:46 AM2020-07-09T08:46:11+5:302020-07-09T08:46:11+5:30

तीन दिनों तक चलने वाले इंडिया ग्लोबल वीक 2020 आयोजन का विषय है- बी द रिवाइवल : इंडिया ऐंड अ बेटर न्‍यू वर्ल्‍ड

PM Modi To Deliver Inaugural Address At India Global Week 2020 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को करेंगे संबोधित, जानें कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें

ब्रिटेन में आयोजित 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर होगी चर्चा'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में 30 देशों के लोग शिरकत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को ‘इंडिया ग्‍लोबल वीक 2020’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यहां भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर, उनके ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का विषय है ‘बी द रिवाइवल : इंडिया एंड अ बैटर न्‍यू वर्ल्‍ड। इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इंडिया इंक कॉर्प की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को मैं दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक सोच वाले नेताओं को और उद्योग जगत के कर्णधारों को एक साथ लाता है जो कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और भारत की चुनौतियों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।'

इंडिया इंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मनोज लाडवा ने कहा, ‘‘जैसा कि विश्व कोविड-19 की छाया से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारत अपनी अपार प्रतिभा, अपनी तकनीकी क्षमता और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्विक मामलों में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दुनिया को दिये जाने वाला संदेश नयी शुरुआत करने से संबंधित होगा।’’ 

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह तीन दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन मंच पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, विमानन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भारत की ओर से प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं। 

ब्रिटेन की ओर से प्रिंस चार्ल्स आयोजन में एक विशेष संबोधन देंगे। इनके अलावा विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज़ ट्रस संबोधित करेंगे।

Web Title: PM Modi To Deliver Inaugural Address At India Global Week 2020

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे