पाकिस्तान ने औरंगजेब को याद दिलाई, हर तीर्थयात्री से 20 डॉलर सेवा शुल्क लेकर ‘जजिया टैक्स’ की याद दिला दीः तिवारी

By भाषा | Published: October 22, 2019 05:06 PM2019-10-22T17:06:24+5:302019-10-22T17:06:24+5:30

तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के लिए 20 डॉलर के शुल्क पर जोर देता है और 23 अक्टूबर को भारत समझौते पर हस्ताक्षर करता है तो फिर राजग-भाजपा सरकार को इस जजिया टैक्स का भुगतान खुद करना चाहिए।

Pakistan reminds Aurangzeb, reminding 'Jiziya tax' by taking 20 dollar service fee from every pilgrim: Tiwari | पाकिस्तान ने औरंगजेब को याद दिलाई, हर तीर्थयात्री से 20 डॉलर सेवा शुल्क लेकर ‘जजिया टैक्स’ की याद दिला दीः तिवारी

इस पर ‘‘निराशा’’जाहिर करते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान से उसके इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।

Highlightsकरतारपुर साहिब जाने के लिए पैसे का भुगतान करना ‘खुले दर्शन’ की भावना के खिलाफ है।दरअसल, पाकिस्तान ने प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सेवा शुल्क लगाने का फैसला किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने करतारपुर साहिब जाने वाले हर तीर्थयात्री पर पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित 20 डॉलर के सेवा शुल्क को ‘जजिया टैक्स’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस पैसे का भुगतान नरेंद्र मोदी सरकार को खुद करना चाहिए।

तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के लिए 20 डॉलर के शुल्क पर जोर देता है और 23 अक्टूबर को भारत समझौते पर हस्ताक्षर करता है तो फिर राजग-भाजपा सरकार को इस जजिया टैक्स का भुगतान खुद करना चाहिए।

करतारपुर साहिब जाने के लिए पैसे का भुगतान करना ‘खुले दर्शन’ की भावना के खिलाफ है।’’ दरअसल, पाकिस्तान ने प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सेवा शुल्क लगाने का फैसला किया है। इस पर ‘‘निराशा’’जाहिर करते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान से उसके इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।

सरकार बुधवार को करतारपुर साहिब से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली है। करतारपुर गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक धर्मस्थल को करतारपुर के गुरुद्वारे जोड़ेगा। करतारपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है।

भारत और पाकिस्तान की योजना गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर सालभर चलने वाले समारोहों से पहले नवम्बर की शुरूआत में यह गलियारा खोलने की है। 

Web Title: Pakistan reminds Aurangzeb, reminding 'Jiziya tax' by taking 20 dollar service fee from every pilgrim: Tiwari

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे