त्योहार पर हमलोग बच्चों के लिए मिठाई, कपड़े लेते हैं, योगी सरकार ने होमगार्डों के सारे सपने सूने कर दिए: प्रियंका

By भाषा | Published: October 18, 2019 03:08 PM2019-10-18T15:08:10+5:302019-10-18T15:10:23+5:30

‘त्योहार में बच्चों के लिए मिठाइयां, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुंचते हैं। उप्र के 25,000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्योहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जायेगा। भाजपा सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्योहार सूने कर दिए।’

On the festival, we take sweets, clothes for children, Yogi Sarkar has listened to all the dreams of homeguards: Priyanka | त्योहार पर हमलोग बच्चों के लिए मिठाई, कपड़े लेते हैं, योगी सरकार ने होमगार्डों के सारे सपने सूने कर दिए: प्रियंका

प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। 

Highlightsप्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार का आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन प्रहरियों के त्योहार सूने कर दिए। खबरों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है।

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार का आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन प्रहरियों के त्योहार सूने कर दिए।

उन्होंने होमागार्डों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया , ‘‘त्योहार में बच्चों के लिए मिठाइयां, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुंचते हैं। उप्र के 25,000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्योहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जायेगा। भाजपा सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्योहार सूने कर दिए।’’

खबरों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सोमवार को प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। 

Web Title: On the festival, we take sweets, clothes for children, Yogi Sarkar has listened to all the dreams of homeguards: Priyanka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे