लाइव न्यूज़ :

चीन या पाकिस्तान की जमीन नहीं, बल्कि भारत शांति, मित्रता और प्रेम चाहता है: नितिन गडकरी

By भाषा | Updated: June 15, 2020 05:31 IST

नितिन गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में हमारी सरकार लोगों के साथ खड़ी है। नकारात्मकता को छोड़ आत्मविश्वास के साथ हम संकट का सामना कर सकते हैं और कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया लेकिन आम आदमी, किसान और गरीब की हालत नहीं सुधरी।नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों पर प्रतिघात कर पाकिस्तान निर्यातित आतंकवाद को नियंत्रण में लाया।35 करोड़ जनधन खाते खोल सबसे गरीब लोगों तक पहुंचने का नितिन गडकरी ने दावा किया।

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि भारत की पाकिस्तान या चीन की जमीन में कोई रुचि नहीं, बल्कि वह शांति और मित्रता चाहता है। गुजरात में ‘जन संवाद’ नाम से आयोजित डिजिटल रैली को महाराष्ट्र के नागपुर से संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत शांति और अहिंसा में विश्वास करता है और वह विस्तारवादी बनकर मजबूत नहीं बनना चाहता।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों की जमीन कभी हथियाने की कोशिश नहीं की।’’ सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा क्योंकि भारत और दुनिया के वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत, पाकिस्तान या चीन की वैध जमीन नहीं चाहता।

भारत शांति, मित्रता और प्रेम चाहता है और पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करना चाहता है।’’ गडकरी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पूर्वी लद्दाख से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मुद्दों से निपटते हुए देश में शांति स्थापित करना है।

सीमा के एक ओर चीन है तो दूसरी ओर पाकिस्तान हम दोनों से शांति चाहते हैं: गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘ ... माओवादी समस्या पर लगभग जीत हासिल करना हो या पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से देश की रक्षा करना...सीमा के एक ओर चीन है तो दूसरी ओर पाकिस्तान। हम शांति चाहते हैं, हिंसा नहीं।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को महत्व देने की वजह से देश में शांति संभव हुआ।’’ नागपुर के सांसद ने मराठी उपन्यासकार शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘मृत्युंजय’ का उल्लेख करते हुए कहा कि शांति और अहिंसा केवल ताकतवर ही स्थापित कर सकते हैं, कमजोर नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम विस्तारवादी बनकर भारत को मजबूत नहीं बनाएंगे। हम शांति स्थापित कर भारत को मजूबत बनाना चाहते हैं। हमने कभी भी भूटान की जमीन कब्जाने की कोशिश नहीं की। हमारे देश ने युद्ध (1971 पाकिस्तान के साथ) जीतने के बाद शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनाया और उसके बाद हमारे सैनिक लौट आए।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘हमने एक इंच जमीन भी नहीं ली।

हम पाकिस्तान या चीन की जमीन नहीं चाहते। हम केवल शांति, मित्रता, प्रेम चाहते हैं और मिलकर काम करना चाहते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का संकट लंबे समय तक नहीं रहेगा क्योंकि भारत और दुनिया के वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक मुझे सूचना मिली है, मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि जल्द ही टीका विकसित कर लिया जाएगा। एक बार टीका विकसित होने के बाद हमें इस संकट का डर नहीं होगा।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘संकट केवल हमारे देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए गहरा है।

नकारात्मकता को छोड़ आत्मविश्वास के साथ हम संकट का सामना कर सकते हैं

नितिन गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में हमारी सरकार लोगों के साथ खड़ी है। नकारात्मकता को छोड़ आत्मविश्वास के साथ हम संकट का सामना कर सकते हैं और कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।’’ आपातकाल का संदर्भ देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने कई संकटों का बहादुरी से सामना किया है और भाजपा भी अपनी स्थापना से ही ऐसी परिस्थितियों से निपट रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस (जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और उसके बाद की कांग्रेस सरकारों ने) ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया लेकिन आम आदमी, किसान और गरीब की हालत नहीं सुधरी।’’ गडकरी ने कहा कि उसकी जगह कांग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और चाटुकारों की गरीबी खत्म हुई। उन्होंने अनुच्छेद-370 को हटाने और जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का भी संदर्भ दिया। गडकरी ने कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों पर प्रतिघात कर पाकिस्तान निर्यातित आतंकवाद को नियंत्रण में लाया लेकिन कांग्रेस में साहस की कमी थी और उसने संकटों को महत्व नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार दीनदयाल उपाध्याय की ‘अन्त्योदय’ के विचार से निर्देशित होती है। गडकरी ने कहा, ‘‘हम 35 करोड़ जनधन खाते खोल सबसे गरीब लोगों तक पहुंचे। हमने नौ करोड़ परिवारों को एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ मकानों का निर्माण किया।’’

उन्होंने मधुमक्खी पालन, खादी उद्योग, ई-रिक्शा, गंगा नदी की सफाई के प्रोत्साहन को सरकार की छह साल की उपलब्धि करार दिया। गडकरी ने कहा, ‘‘ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क, सुरंग निर्माण कर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कार्य कर रहा है और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रहा है।  

टॅग्स :चीनपाकिस्ताननितिन गडकरीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा