लाइव न्यूज़ :

बिहार: मजदूरों और छात्रों की घर वापसी पर गरमायी सियासत, RJD नेताओं ने रखा उपवास, नीतीश सरकार ने कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Updated: May 1, 2020 16:22 IST

यह सब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर किया गया है. इस दौरान नेताओं ने गरीब, मजदूर ‌छात्र, नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार ‌शर्म करो के नारे लगाए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि बिहार सरकार के पास उतनी बसे नही हैं, जो भारत के कोने-कोने से बिहारवासियों को वापस बिहार ला सके.तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने आज मई दिवस पर अपने अपने आवास पर उपवास रखा.

पटना: अप्रवासी मजदूरों और छात्रों की घर वापसी को लेकर बिहार में सियासत शुरु हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कल दो हजार बस देने का ऐलान किया था तो आज उनकी घर वापसी और राशन वितरण में धांधली के खिलाफ राजद नेता मोर्चा खोल अनशन पर बैठे हैं. 

यह सब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर किया गया है. इस दौरान नेताओं ने गरीब, मजदूर ‌छात्र, नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार ‌शर्म करो के नारे लगाए हैं. जबकि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बिहार के कामगारों और छात्रों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है 

यहां उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने यह कहते हुए पल्ला झाड लिया है कि बिहार सरकार के पास उतनी बसे नही हैं, जो भारत के कोने-कोने से बिहारवासियों को वापस बिहार ला सके. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ और सरकार से बिहार के मजदूरों को लाने के लिए अपने घर अनशन पर बैठे हुए है. हालांकि वह खुद बिहार से बाहर दिल्ली से ही कमान संभाल रहे हैं. वैसे राजद के द्वारा आयोजित यह अनशन का कार्यक्रम प्रतीकात्मक तौर पर सुबह 10 से 12 बजे तक ही रहा है. 

तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने आज मई दिवस पर अपने अपने आवास पर उपवास रखा. पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने भी अपने आवास पर उपवास रखा. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि उपवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह डा. राम मनोहर लोहिया की किताब समता और सम्पन्नता पढ रहे थे. 

इधर, आप्रवासियों को वापस लाने की अनुमति संबंधी गाइडलाइन जारी होने के बाद बिहार सरकार ने साफ कह दिया है कि बसें चलाकर लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से वापस ला पाना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उन्‍हें लाने की तैयारियों और स्थिति को ले अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक भी किया. वहीं, इस मुद्दे पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि अगर बिहार सरकार के पास संसाधनों की कमी है तो वे बिहारियों की वापसी के लिए दो हजार बसें देने को तैयार हैं. 

उन्‍होंने तंज कसा कि 15 साल के सुशासन का भांडा फूट गया है. जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना इशारे में कहा है कि आज उनका वक्त है, कल जनता जरूर जवाब देगी. वहीं, बुधवार को आप्रवासियों को वापस लाने के संबंध में केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा था कि उनके प्रस्ताव को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद वापसी के तरीके और व्यवस्था को लेकर दिक्कतों का अनुमान लगाने के बाद आज बिहार सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का उपाय सुझाया. 

जानकारों के अनुसार एक मोटे आकलन के अनुसार 35 से 40 लाख लोगों को बाहर से बिहार लाया जाना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन है कि लोगों को विभिन्न प्रदेशों से बसों से लाना होगा. बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में मंथन किया और पाया कि इतनी बडी संख्या को देखते हुए यह संभव नहीं कि इन्हें बस से लाया जा सके. इसीलिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई. 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस आशय का एक ट्वीट भी किया है. पूर्व में भी मुंबई और अन्य जगहों से कोरोना काल में रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें चलाई थीं. मुख्यमंत्री के कहने पर उनके ठहराव स्थल तय किए गए थे. अप्रवासियों की संख्या के आकलन का आधार लॉकडाउन की वजह से बाहर फंसे अप्रवासी बिहारियों के खाते में एक एक हजार रुपए भेजे जाने की व्यवस्था है. अब तक 28 लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है. यह संख्या बढ भी सकती है. इसके अलावा चार-पांच लाख विद्यार्थी व अन्य लोग हो सकते हैं. ऐसे में आप्रवासी अगर बस से आए तो यह सिलसिला महीनों चल सकता है. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनालोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा