ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को जलियांवाला बाग नरसंहार से जोड़ा।गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना ‘‘जनरल डायर’’ से की।
राकांपा नेता नवाब मलिक ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिये गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना ‘‘जनरल डायर’’ से की।
उनका ट्वीट ऐसे समय आया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को जलियांवाला बाग नरसंहार से जोड़ा। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, ‘‘जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी की, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं। वह जनरल डायर से कम नहीं हैं।’’