लाइव न्यूज़ :

इस वजह से आधी हो गई नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की संभावनाः चुनावी विश्लेषक का दावा

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 25, 2018 12:28 IST

Lok Sabha Elections 2019: कई चुनावों को करीब से देख चुके रूचिर शर्मा ने दावा किया है कि 2017 में नरेंद्र मोदी की जीत की संभावना 99 प्रतिशत थी जो अब घटकर 50 प्रतिशत रह गई है।

Open in App

नई दिल्ली, 25 अगस्तः भारत में आम चुनाव नजदीक हैं। हाल ही में कई सर्वे किए गए जिसमें नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन जाने-माने लेखर और चुनावी विश्लेषक रुचिर शर्मा ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना को 50-50 बताया है। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से चुने जाने की संभावना 2017 में ‘99 प्रतिशत’ से घटकर 2019 में ‘50 प्रतिशत’ हो गयी है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बिखरे हुए विपक्ष के एकजुट होने के कारण भी दिखाई दे रही है।

न्यूयार्क में रहने वाले स्तंभकार और अर्थशास्त्री रूचिर शर्मा फिलहाल अपनी किताब ‘डेमोक्रेसी आन रोड’ पर काम कर रहे हैं। रूचिर शर्मा ने कहा कि 2014 के आम चुनावों में भाजपा ने 31 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की थी, क्योंकि उस वक्त विपक्ष बिखरा हुआ था। उस वक्त सीटों का बंटवारा असंगत था और उनका वोट केंद्रित था। उन्होंने कहा, ‘‘2019 के चुनाव महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।’’ 

शर्मा ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा कि हालांकि इसमें नाटकीय रूप से परिवर्तन आया है। अब यह चुनाव 50...50 रह गया है और यह सब गठबंधन की संभावनाओं के कारण हुआ है। पूरी तरह से बिखरा हुएविपक्ष के साथ आने के संकेत दिखाई दे रहे है। शर्मा की नई किताब 2019 के चुनावों के पहले फरवरी में बाजार में आने की उम्मीद है।

वाजपेयी जैसी स्थिति में मोदी भी

भारत में कई चुनावों पर करीबी नजर रखने वाले रुचिर ने 2004 के चुनावों को याद किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की स्थिति ठीक वैसी ही है जैसी 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की थी। 2004 के चुनावों में उस वक्त के प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और विपक्ष के बीच ‘लोकप्रियता का अंतर’ और कुछ इसी तरह की स्थिति वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और आज के विपक्ष के बीच है। उन्होंने कहा, ‘‘वाजपेयी के समय में भी जब विपक्ष एकजुट हो गया था तो यही सवाल पूछा गया था कि ‘अगर वाजपेयी नहीं तो पीएम कौन बनेगा ..... और अचानक से एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना दिया गया ।’’ 

2004 में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए ने हार स्वीकार कर ली थी और कांग्रेस सत्ता में आयी थी जहां मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया था। उत्तर प्रदेश को लघु भारत की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि यहां 80 सीटें हैं और यदि बसपा और सपा के बीच गठबंधन हो जाता है तो वे चुनाव में बाजी मार लेंगे अन्यथा सत्ता भाजपा के पाले में जाएगी।

PTI-Bhasha Inputs

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा