मायावती ने PM की जाति पर उठाया सवाल, कहा- मोदी जन्म से OBC नहीं इसीलिए नहीं झेला जातिवाद का दंश

By रामदीप मिश्रा | Published: May 10, 2019 11:25 AM2019-05-10T11:25:49+5:302019-05-10T11:25:49+5:30

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम श्री मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है। वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं?'

narendra modi is not an OBC by birth, he has not suffered from atrocities of casteism says mayawati | मायावती ने PM की जाति पर उठाया सवाल, कहा- मोदी जन्म से OBC नहीं इसीलिए नहीं झेला जातिवाद का दंश

फाइल फोटो

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। उन्होंने शुक्रवार को पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि वह जबरदस्ती खुद को पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक फायदा उठाते हैं। वहीं, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को नहीं बख्शा।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम श्री मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है। वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? श्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।'

आगे मायावती ने कहा, 'इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबरदस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।'



इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'धन्नासेठों के चौकीदार' हैं। साथ ही साथ कहा कि इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है। भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए। फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे। 

Web Title: narendra modi is not an OBC by birth, he has not suffered from atrocities of casteism says mayawati



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.