मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, कहा- सिंधिया यहां लाए थे, अब भाजपा की सरकार बनेगी और 25 साल चलेगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 13, 2020 06:04 AM2020-03-13T06:04:59+5:302020-03-13T06:04:59+5:30

सरताज सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और स्थाई सरकार बनेगी. सिंह ने कहा कि जो सरकार बनेगी वो 25 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से मध्यप्र देश कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

MP: Sartaj Singh leaves Congress, says Scindia brought him, now BJP govt will last 25 yearsपूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी आज कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में लाए थे, अब जब वे ही नहीं हैं, तो मैं भी इस्तीफा | मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, कहा- सिंधिया यहां लाए थे, अब भाजपा की सरकार बनेगी और 25 साल चलेगी

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी आज कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में लाए थे, अब जब वे ही नहीं हैं, तो मैं भी इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बनेगी जो पूरे 25 साल चलेगी.

पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी आज कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधियाकांग्रेस में लाए थे, अब जब वे ही नहीं हैं, तो मैं भी इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बनेगी जो पूरे 25 साल चलेगी.

सरताज सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और स्थाई सरकार बनेगी. सिंह ने कहा कि जो सरकार बनेगी वो 25 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से मध्यप्र देश कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. कांग्रेस सत्ता से भी जाएगी और पार्टी ने बहुत ही बड़ी ताकत को खो दी है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है जिसमें भाजपा बहुत आगे चली जाएगी और कांग्रेस बहुत पीछे चली जाएगी.

सिंह ने कहा कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से केवल ग्वालियर-चंबल में ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जिस पार्टी को राजमाता विजयाराजे सिंंधिया ने खड़ा किया उनकी पार्टी में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ गए हैं.

Web Title: MP: Sartaj Singh leaves Congress, says Scindia brought him, now BJP govt will last 25 yearsपूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी आज कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में लाए थे, अब जब वे ही नहीं हैं, तो मैं भी इस्तीफा

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे