लाइव न्यूज़ :

MP Ki Taza Khabar: कांग्रेस MLA संजय शुक्ला का दावा- रिजॉर्ट में 84 विधायक मौजूद, बेंगलुरु गए नेता भी कमलनाथ सरकार के साथ

By धीरज पाल | Updated: March 14, 2020 13:17 IST

मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिधिंया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने त्यागपत्र भेजा था। 

Open in App
ठळक मुद्दे कमलनाथ ने 16 मार्च से शुरु होने वाले बजट सत्र के दौरान शक्ति परीक्षण कराने की अपनी इच्छा व्यक्त की है कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने दावा किया है कि राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट पर 84 विधायक हैं। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कांग्रेस परिवार के जो सदस्य बेंगलुरु गए हैं वो भी हमारे साथ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्ला ने कहा कि हम यहां सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि हमने कलमनाथ को बोला कि हम एकसाथ रहेंगे, हम एक परिवार के लोग हैं। मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

इससे पहले विधायक संजय शुक्ला ने कहा था कि कांग्रेस के 84 विधायक फिलहाल जयपुर में हैं। हमारे कुछ अन्य विधायकों और मंत्रियों ने भोपाल में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में मोर्चा संभाला हुआ है। कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि हम सब पूरी तरह एकजुट हैं। 

सिंधिया समर्थक विधायकों का बेंगलुरु से भोपाल वापस आने का कार्यक्रम हुआ रद्द

बेंगलुरु में ठहरे मध्यप्रदेश कांग्रेस के सिंधिया खेमे के विधायकों का भोपाल आने का कार्यक्रम अंतिम क्षणों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द हो गया। भाजपा में शामिल हुए सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि यहां भोपाल हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ जमा हो गए थे, इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते अंतिम क्षणों में बेंगलुरु हवाई अड्डे से भोपाल के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल ये विधायक बेंगलुरु में ही हैं। इससे पहले टीवी चैनलों में इन विधायकों को बेंगलुरु हवाई अड्डे के लाऊंज में इंतजार में बैठे होने के वीडियो फुटेज भी दिखाए थे। मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिधिंया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने त्यागपत्र भेजा था। 

विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए तत्पर, कांग्रेस विधायकों कैद में: मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए तत्पर रहने की बात करते हुए भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को कैद में रखने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और उन्हें एक सत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने और कांग्रेस के विधायकों को कैद में रखने का आरोप लगाया है। 

राजभवन में टंडन से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कभी भी शक्ति परीक्षण किया जा सकता है। मैंने होली के मौके पर राज्यपाल को शुभकामनाएं दी हैं। हमारे 22 विधायकों को बंदी बनाकर रखा गया है। मैंने उन्हें एक पत्र सौंपकर भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। मैंने मांग की है कि इन विधायकों को तुरंत रिहा किया जाए।’’ 

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा मीडिया को जारी इस पत्र में कमलनाथ ने 16 मार्च से शुरु होने वाले बजट सत्र के दौरान शक्ति परीक्षण कराने की अपनी इच्छा व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक जिम्मेदार नेता के रूप में मैं अध्यक्ष द्वारा पहले से ही अधिसूचित निर्धारित तिथि पर 16 मार्च, 2020 से मध्यप्रदेश विधान सभा के आगामी सत्र में अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण का स्वागत करूंगा।’’ 

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसकमलनाथज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजनीति अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें