मेघालय में बीजेपी सरकार बनते देख बोली कांग्रेस, जनादेश तो हमें मिला था

By स्वाति सिंह | Published: March 5, 2018 04:08 AM2018-03-05T04:08:53+5:302018-03-05T04:08:53+5:30

मल्लिकार्जुन खड़गे कहा, 'बीजेपी को महज 2 सीटें मिली, फिर भी वे 2 को 30 में बदल में बदल दिए। वे हमारी पार्टी के समर्थकों को तोड़ कर अपने साथ ले गए हैं। राज्यपाल को इस पर सहमत नहीं होना चाहिए, वे सबसे बड़ी पार्टी नहीं हो सकते हैं।'

Meghalaya-congress-Vincent pala-Mallikarjun kharge-BJP | मेघालय में बीजेपी सरकार बनते देख बोली कांग्रेस, जनादेश तो हमें मिला था

मेघालय में बीजेपी सरकार बनते देख बोली कांग्रेस, जनादेश तो हमें मिला था

शिलांग, 5 मार्च: मेघालय विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में बिफल है। इसपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि हमारे नेताओं ने मेघालय में कड़ी मेहनत की थी और सबसे ज्यादा सीटें हासिल की है। एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, 'बीजेपी को महज 2 सीटें मिली, फिर भी वे 2 को 30 में बदल में बदल दिए। वे हमारी पार्टी के समर्थकों को तोड़ कर अपने साथ ले गए हैं। राज्यपाल को इस पर सहमत नहीं होना चाहिए, वे सबसे बड़ी पार्टी नहीं हो सकते हैं।'



 

खड़गे ने आगे कहा, 'अकेली सबसे बड़ी पार्टी को मौका जरुर मिलना चाहिए। अगर हम बहुमत लाने में असमर्थ हो जाएं तो दूसरे नंबर की पार्टी को आमंत्रित करना चाहिए। वे लोकतंत्र नहीं चाहते हैं और डर का वातावरण बनाना चाहते हैं। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा, लोग धीरे-धीरे इसे समझेंगे।'

यह भी पढ़ें-मेघालय: BJP और UDP के गठबंधन के साथ NPP बनाएगी सरकार, कॉनराड संगमा होंगे अगले CM

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विंसेंट पाला ने कहा 'यह पहले से तय था कि बीजेपी, एनपीपी और यूडीपी (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी) तीनों पार्टियां एक साथ हैं। राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी को जनादेश मिला है।' पाला ने आगे कहा, हमारा चुनाव से पहले किसी से गठबंधन नहीं था। चुनावी कैम्पेन से ही बीजेपी, एनपीपी और यूडीपी एक साथ थे यह अब साबित हो गया है। जनादेश असल में कांग्रेस पार्टी को दिया गया है।'



 

यह भी पढ़े-जानें कौन हैं मेघालय के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कोनराड संगमा, पिता भी रह चुके हैं सीएम

बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 के 59 सीटों के नतीजों पर कांग्रेस बहुमत से कुछ आकड़ें ही पीछे रह गई। कांग्रेस को 21 सीटें मिली तो वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटें मिली हैं। इसके अलावा बीजेपी को केवल 2 सीटों में ही सिमट कर रहना पड़ा है। लेकिन बहुमत से पिछड़ने पर एनपीपी ने बीजेपी से गठबंधन किया है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) में एनपीपी बीजेपी की सहयोगी है। 

Web Title: Meghalaya-congress-Vincent pala-Mallikarjun kharge-BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे